भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वर्ल्डकप जीत पर बनी फिल्म 83 की रिलीज डेट कनफर्म हो गई हैं. यह फिल्म 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज टलती गई. कई बार फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन अब सब पर विराम लग गया है.

फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने खुद इस फिल्म की रिलीज डेट कनफर्म की है. उन्होंने ट्वीट कर यह भी जानकारी दी है कि यह फिल्म 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.


 





फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी जो कि कपिल देव की वाइफ रोमी के किरदार में होंगी. बता दें कपिल देव 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे.  इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.


यह भी है पढ़ें:


IPL: जानिए क्यों आईपीएल 2008 की नीलामी में दिल्ली ने विराट कोहली को नहीं खरीदा था