जब इंटरव्यू के बीच मां की ये बात सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे थे रणवीर सिंह, VIDEO हो रहा वायरल
रणवीर सिंह का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने शानदार अभिनेय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम की है. हमेशा अपनी एनर्जी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले एक्टर रणवीर सिंह का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, ये पुराना वीडियो उस वक्त है जब रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में अपने करियर का आगाज किया था. उस वक्त रणवीर को फैंस का सपोर्ट मिल रहा था. उस दौरान रणवीर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में पहुंचे थे. इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर की थीं. इंटरव्यू के बीच सिमी ग्रेवाल ने रणवीर को सरप्राइज देने के लिए उनकी मां का एक वीडियो शो में चलाया था. वीडियो में रणवीर की मां ने अपने बेटे के संघर्ष के दिनों के बारे में बताया था.
रणवीर सिंह की मां ने कहा, ''एक वक्त पर रणवीर घर पर आता था और यही कहता था कि मां आज का दिन बहुत खराब था, हालांकि मां होने के नाते मैं उसका चेहरा देखकर समझ जाती थी कि वह परेशान है. हम परेशान न हो इसलिए रणवीर कुछ भी नहीं बताता था. लेकिन अब जब वो सक्सेसफुल हो गया है, तब वो हम सबको पुराने दिनों की बातें बताता है..उसे क्या-क्या झेलना पड़ा..उसने हमें अपनी परेशानियों से हमेशा दूर रखा. अब उसकी कहानी सुनने पर पता चलता है कि इतनी ऊंचाइयों पर आने के लिए उसने कितने संघर्षों का सामना किया है.''
मां की ये बात सुनकर रणवीर इमोशनल हो जाते हैं और इंटरव्यू में ही रोने लगते हैं. वहीं सिमी ग्रेवाल परेशान रणवीर को चुप कराने की कोशिश करती नजर आ रही हैं और उनसे सॉरी बोलती दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
माधुरी दीक्षित की फिल्म का ये मशहूर गाना क्यों शूट हुआ था शाहरुख़ खान के घर में? जानें
काजोल, अजय देवगन से लेकर अभिषेक बच्चन ने 90 के दशक की पसंदीदा फिल्मों को किया याद