रणवीर सिंह ने चार डांसिंग सुपरस्टार्स को डांस ट्रिब्यूट देते हुए दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
रणवीर सिंह ने बॉलीवुड के चार सबसे बड़े डांसिंग सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट देते हुए हाल ही में एक अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस दी. रणवीर ने इन डांसिंग स्टार्स के सबसे हिट गानों को चुना और उस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने बॉलीवुड के चार सबसे बड़े डांसिंग सुपरस्टार्स- मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शम्मी कपूर और जितेन्द्र को ट्रिब्यूट देते हुए हाल ही में एक अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस दी. एक सूत्र ने कहा, "रणवीर ने किशोर कुमार के गीतों पर एक हाई-ऑक्टेन रेट्रो परफॉर्मेंस दी है. वह इन चार डांसिंग सुपरस्टार्स को ट्रिब्यूट देना चाहते थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कई सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर गाने दिए, जो आज भी गाए जाते हैं और जिस पर आज भी डांस किया जाता है.
रणवीर सिंह ने इन डांसिंग स्टार्स के सबसे हिट गानों को चुना और उस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. सूत्र ने कहा कि रणवीर सिंह को 'नैनों में सपना', 'ओ हसीना जुल्फों वाली', 'हुस्न है सुहाना' और 'डिस्को डांसर' जैसे सदाबहार डांस हिटों पर अपना दिल खोसकर डांस करते देखा गया.
सू्त्र ने आगे कहा, "उन्होंने इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शम्मी कपूर और जितेन्द्र जैसे डांस किंग्स के लिए अपने प्रदर्शन को ट्रिब्यूट किया. रणवीर को ये डांसिंग सुपरस्टार बहुत पसंद हैं".
View this post on Instagram
बता दें कि रणवीर सिंह जल्द 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत पर बनी फिल्म '83' में दिखाई देंगे. उन्होंने फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई है, जो उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे. इस फिल्म के रिलीज होने का क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार रहे हैं. यह फिल्म 25 जून 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हालांकि, इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है और तमाम फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus के खिलाफ मुहिम में पीएम मोदी को मिला अक्षय कुमार का साथ, दान किए 25 करोड़ रुपये
Lockdown के बीच ऋषि कपूर ने सरकार से की शराब की दुकानें खोलने की अपील, बोले- स्ट्रेस होगा दूर