Anju Bhavnani Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां में अपनी मां अंजू भवनानी का जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के दौरान का रणवीर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. फिल्म गुंडे के एक्टर ने अपनी मां और पिता जगजीत सिंह भवनानी के साथ डांस किया. इतना ही नहीं रणवीर के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी पार्टी में डांस करती दिखाई दीं. सफेद बनियान और काले रंग की रिप्ड जींस पहने रणवीर हमेशा की तरह की काफी एक्साइटेड होकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो में रणवीर को अपनी मां के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने दिल चोरी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.






वहीं दूसरे वीडियो में रणवीर सिंह अपनी पत्नी के लिए नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दीपिका सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं. पार्टी में रणवीर डेनिम शर्ट पहनकर गए थे लेकिन वेन्यू पर वेस्ट में डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने सनग्लास भी पहना हुआ है. वहीं दीपिका ने रेड टॉप और लेदर पैंट पहनी हुई थी.






वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका के पास कई प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. वह कबीर खान की ’83’ में रणवीर के साथ दिखेंगी. दीपिका की झोली में शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है जिसमें वह अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी. वह सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में भी दिखाई देंगी जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ अभिनय करेंगी. वो पठान में शाहरुख खान के साथ फिर से दिखाई देंगी, जिसमें जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में होंगे. उनके पास पाइपलाइन में अमिताभ बच्चन के साथ इंटर्न रीमेक भी है.


वहीं 83 के अलावा, रणवीर जयेशभाई जोरदार की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वह रोहित शेट्टी की सर्कस में भी दिखाई देंगे.


Video: मां के बर्थडे पर धमाल मचाते हुए नजर आए Ranveer Singh, 'नशे सी चढ़ गई' गाने पर शर्ट उतारकर Deepika Padukone के साथ की जमकर की मस्ती