Ranveer Singh और Deepika Padukone की न्यू ईयर पार्टी शुरू, Hardy Sandhu और Shikhar Dhawan के साथ जमकर थिरके लवबर्ड्स
Deepika Padukone-Ranveer Singh's New Year Starts: नए साल के आने की खुशी में हार्डी अपने नए दोस्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ खूब मजे करते हुए नजर आ रहे है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![Ranveer Singh और Deepika Padukone की न्यू ईयर पार्टी शुरू, Hardy Sandhu और Shikhar Dhawan के साथ जमकर थिरके लवबर्ड्स Ranveer singh deepika padukone hardy sandhu and shikhar dhawan jamming on diljit dosanjh song lover Ranveer Singh और Deepika Padukone की न्यू ईयर पार्टी शुरू, Hardy Sandhu और Shikhar Dhawan के साथ जमकर थिरके लवबर्ड्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/9239852de243f43c39ecbe5bc7fbead1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Padukone-Ranveer Singh New Year Starts: 1983 के क्रिकेट विश्व कप पर बनी फिल्म ’83’ (83 Movie) रिलीज हो चुकी है. कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभा रहे हैं. वही दीपिका पादुकोण फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आई हैं. इसके अलावा चर्चा पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की भी हो रही है, क्योंकि हार्डी ने इसी फिल्म के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया है. खैर फिल्म तो जबरदस्त सक्सेस की तरफ बढ़ रही है, वहीं नए साल के आने की खुशी में हार्डी अपने नए दोस्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ खूब मजे करते हुए नजर आ रहे है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हार्डी संधू के साथ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और क्रिकेटर शिखर धवन जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का नया गाना लवर चल रहा है, जिसमें सारे स्टार्स मस्त डांस करते दिख रहे हैं. हम आपको इन दोस्तों की मस्ती का वीडियो तो नहीं दिखा सकते, लेकिन कुछ तस्वीरें है जिन्हें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि अभी तो पार्टी बस शुरू हुई है.
फिल्म '83' रिलीज़ होने के वक्त से ही सेलिब्रेशन मोड में नजर आ रहे हैं रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone). बीते दिनों दोनों की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो एयरपोर्ट की हैं. अब ये पार्टी वाला वीडियो सामने आया है. कहना मुश्किल है कि रणवीर-दीपिका कहां और कैसे न्यू ईयर मनाएंगे, लेकिन इतना जरूर कह सकते है कि जश्न शुरू हो चुका है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें मुंबई एयरपोर्ट से आई इन तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे थे. इनका अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया है. रणवीर जहां ब्राउन जैकेट, ब्लैक हैट और व्हाइट टीशर्ट में दिखे, वही दीपिका ने ट्विनिंग करते हुए व्हाइट टीशर्ट, हाई वेस्ट ट्राउजर और बूट्स पहन रखे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)