Ranveer Singh और Deepika Padukone इस फेमस डिज़ाइनर से डिज़ाइन करवाएंगे अपने 22 करोड़ के नए बंगले का इंटीरियर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के इस सपनों के महल का इंटीरियर, डिज़ाइनर विनीता चैतन्य के जिम्मे होगा.
Ranveer Singh-Deepika Padukone New Home: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अलीबाग में अपने लिए एक हॉलिडे होम खरीदा है. आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका हाल ही में खरीदे गए इस आलीशान घर को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. असल में रणवीर और दीपिका आज यानी 29 सितंबर को इंटीरियर डिज़ाइनर विनीता चैतन्य (Vinita Chaitanya) के साथ नज़र आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर के इस सपनों के महल का इंटीरियर, डिज़ाइनर विनीता चैतन्य के जिम्मे होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर ने यह आलीशान घर पूरे 22 करोड़ रुपए में खरीदा है.
View this post on Instagram
डिज़ाइनर विनीता ने इन्स्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें इन दोनों ही स्टार्स को विनीता के साथ एक कार में बैठे देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ ही विनीता ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मेरी कार में ये लोग कौन हैं ?’#welcometoalibaugh @deepikapadukone @ranveersingh. इस तस्वीर में दीपिका, रणवीर और विनीता को हंसते खिलखिलाते देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलीबाग में स्थित दीपिका और रणवीर का यह आलीशान बंगला पूरे 2.25 एकड़ में फैला हुआ है. इस बंगले का सुपरबिल्टअप एरिया लगभग 18000 स्क्वायर फीट बताया जा रहा है.
यही नहीं, दीपिका और रणवीर के इस ड्रीम होम में दो फ्लोर क्रमशः ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर हैं और कुल 5 बेडरूम वाला यह आलीशान बंगला बीच से महज 10 मिनट की दूसरी पर है. आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा अलीबाग में शाहरुख़ खान का भी बंगला है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी के अलावा कई बड़े बिज़नेसमैनों ने भी अली बाग़ में अपने लिए आलीशान बंगले खरीदे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Debut on OTT: अब Ranbir Kapoor भी चले OTT की ओर, इस फिल्म से करेंगे डेब्यू!