Ranveer Singh ने भीड़ में अपने फैंस के लिया किया था ये स्टंट, दिवाली के मौके पर दिया कोरोना स्पेशल मैसेज
रणवीर सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर कार पर चढ़कर अपने फैंस से मिले हैं. साथ ही एक खास मैसेज फैंस को दिया है.

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें जनता बहुत प्यार करती है. हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट पर मंडे वर्कआउट फोटो शेयर की थी. अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो एक इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं. फोटो में रणवीर शर्टलेस नजर आ रहे हैं और मालूम पड़ता है कि जैसे ये पोस्ट वर्कआउट फोटो है. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘डाउन एंड डर्टी’
View this post on Instagram
रणवीर सिंह की फिल्म फैंस को उनका और दीवाना बना जाती है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले रणवीर अपने फैंस से ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बातें करते रहते हैं. इस बार रणवीर ने अपनी कार पर चढ़कर बातचीत की है. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में रणवीर सिंह कार के ऊपर चढ़कर फैन्स पर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही उन्हें खास मैसेज दे रहे हैं. रणवीर ने फैंस को कोरोना काल में हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की नसीहत दी. वो अपने हाथों के जरिए ये बता रहे थे. साथ ही उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. यह कपिल देव की बायोपिक है साथ ही इसमें 1983 में जीते वर्ल्ड कप के खास पलों को एक बार फिर सब जिएंगे. यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर महामारी के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

