बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फैंस के बीच अपने अतरंगी अंदाज को लेकर खासा मशहूर हैं. लेकिन रणवीर ऐसी हरकते किसी स्टारडम या लाइमलाइट में आने के लिए नहीं करते बल्कि वो शुरू से ही ऐसे मस्तमौला इंसान है. दरअसल, रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. रणवीर का ये वीडियो उनके पहले ऑडिशन के दौरान का बताया जा रहा है. वीडियो में रणवीर का लुक को काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन उनकी हरकतो में जरा भी बदलाव देखने को नही मिल रहा है.
इस वीडियो में और भी काफी सारे लोग ऑडिशन देते दिखाई दे रहे हैं. ये सभी बारी-बारी से आते है और अपना ऑडिश एक्ट करके चले जाते हैं लेकिन रणवीर कुछ ऐसी एक्टिंग करते हैं जिससे वो वहां मौजूद सभी लोगों को ठहाके मार कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि रणवीर सिंह का मिज़ाज हमेशा से ही मजाकिया रहा है. वो जितने शानदार अभिनेता उतने ही जिंदादिल इंसान भी हैं. शायद उनके इसी अंदाज ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया है. रणवीर सिंह की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका फैशन सेंस भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर है.
बता दें कि रणवीर सिं ह आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस उनके इस वीडियो को और ज्यादा शेयर कर रहे हैं और उन्हें विश कर रहे हैं. रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. रणवीर सिंह अपने शुरुआती दिनों में एडवरटाइजिंग फील्ड में कॉपी राइटर का काम भी कर चुके हैं. जिसके बाद उन्हें पहला ब्रेक 2010 में आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद रणवीर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक के बाद एक कई ऐसी फिल्में दीं जो उनके करियर की माइल स्टोन बन गईं.