दीपिका पादुकोण की बदौलत रणवीर सिंह ने अपनी नई हेयरस्टाइल का फोटो किया शेयर
रणवीर सिंह ने सोमवार को अपने नए हेयर-डू की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. रणवीर सिंह ने कहा कि ये उन्हें एक सामुराई की याद दिला रहा है, जिसे साल 1961 में आई फिल्म 'योजिम्बो' में जापानी अभिनेता तोशीरो मिफ्यून द्वारा निभाया गया था.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है. अभी भी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं रहते. कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान भी दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण द्वारा बनाए गए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
View this post on InstagramHair by: @deepikapadukone Very Mifune in ‘Yojimbo’. I like it. What do you think?
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में रणवीर सिंह एक स्मॉल बन के साथ अपने नए लुक में दिखाई दे रहे हैं. गली बॉय के इस अभिनेता ने कहा कि ये उन्हें एक सामुराई की याद दिला रहा है, जिसे साल 1961 में आई फिल्म 'योजिम्बो' में जापानी अभिनेता तोशीरो मिफ्यून द्वारा निभाया गया था.
उन्होंने दीपिका को इसका श्रेय देते हुए अपने फैंस से इसके बारे में जानना चाहा और ये भी कहा कि उन्हें ये काफी पसंद आया है. रणवीर द्वारा किए गए पोस्ट को अब तक 1,459,442 लाइक मिल चुके हैं. दीपिका ने इस पर कमेंट करते हुए पूछा है, ‘तस्वीर किसने ली है..?’
आपको बता दें, एक बार फिर ये रियल लाइफ कपल रील लाइफ में साथ दिखने वाला है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म को पहले इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाना था. जो कोरोना वायरल लॉकडाउन के चलते न हो सका. अब ये फिल्म थियेटर खुलने पर ही रिलीज होगी.