इटली में Deepika Padukone को मेहंदी लगा रहीं वीना नागदा से Ranveer Singh ने कही थी ये बात, शादी के 2 सालों बाद हुआ खुलासा
वीना नागदा ने दीपिका पादुकोण को कहा था कि जब उनकी शादी होगी तो वो ही उन्हें मेहंदी लगाएंगीं. ऐसे में जब दीपिका और रणवीर ने शादी का फैसला किया और वो इटली पहुंचे तो दीपिका ने वीना नागदा को फोन कर इटली बुलाया था.
![इटली में Deepika Padukone को मेहंदी लगा रहीं वीना नागदा से Ranveer Singh ने कही थी ये बात, शादी के 2 सालों बाद हुआ खुलासा Ranveer Singh had said this to mehandi artist Veena Nagda, who is applying Mehndi to Deepika Padukone in Italy at their wedding इटली में Deepika Padukone को मेहंदी लगा रहीं वीना नागदा से Ranveer Singh ने कही थी ये बात, शादी के 2 सालों बाद हुआ खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22232140/Deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने 14 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. दोनों की शादी को 2 साल हो चुके है. और हर खास मौके व इवेंट पर वो एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार करना नहीं भूलते. और ये प्यार इनकी आंखों में भी नज़र आता है. इन दोनों की शादी की सभी रस्में भी इटली में ही हुई थी. और उन रस्मों में से एक खास थी मेहंदी सेरेमनी. दीपिका ने भी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत मेहंदी लगवाई थी वो भी सेलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा(Veena Nagda) से. वहीं अब शादी के 2 साल बाद वीना ने बताया है कि जब वो दीपिका को मेहंदी लगा रही थी तो रणवीर ने उनसे क्या कहा था.
रणवीर सिंह ने वीना नागदा से कही थी ये बात
![इटली में Deepika Padukone को मेहंदी लगा रहीं वीना नागदा से Ranveer Singh ने कही थी ये बात, शादी के 2 सालों बाद हुआ खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/31035257/124969909_362411895066215_1275158335376172346_n-300x300.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार वीना नागदा ने दीपिका पादुकोण को कहा था कि जब उनकी शादी होगी तो वो ही उन्हें मेहंदी लगाएंगीं. ऐसे में जब दीपिका और रणवीर ने शादी का फैसला किया और वो इटली पहुंचे तो दीपिका ने वीना नागदा को फोन कर इटली बुलाया था. वहीं जब वो इटली की बेहद ही खूबसूरत लेक कोमो झील के किनारे दीपिका को खूबसूरत मेहंदी लगा रही थीं तब रणवीर ने उनसे कहा था कि एक रानी दूसरी रानी को मेहंदी लगा रही है. वाह क्या बात है. दोनों की शादी के दो सालों बाद वीना ने बात जूम को दिए एक इंटरव्यू में कही है.
एक साथ तीन फिल्मों में आ चुके हैं दोनों
शादी से पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 3 फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं. उन्होंने राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया है. इसके अलावा वो अब 83 फिल्म में भी साथ नज़र आएंगे. ये फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर आधारित है. जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में होंगे तो वही दीपिका उनकी पत्नी का रोल निभाएंगीं.
ये भी पढ़ें ः Nora Fatehi: मैं तो नाचूँगी! नए गाने के इंतज़ार में पागल हो रहे fans
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)