Sara Ali Khan को बुद्धिमान कहने पर Ranveer Singh ने जताई हैरानी, बुआ Saba Ali Khan ने दिया ये जवाब!
सारा अली खान (sara Ali Khan) ने हाल ही में मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है जिसके लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
Ranveer Singh put question mark for calling Sara Ali Khan wise: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 2018 में डेब्यू किया था. तीन सालों में सारा गिनी चुनी फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन इन तीन सालों में उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग जगह बना ली है. लोग उनकी एक्टिंग तो पसंद करते ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दीवाने हैं उनकी क्यूटनेस के. इसी क्यूटनेस में कई बार उनसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं कि लोग उन्हें बुद्धू समझने लगते हैं. शायद ऐसी ही गलतफहमी का शिकार हो गए हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh). तभी तो जब एक मैगजीन के कवर पेज पर सारा के लिए बुद्धिमान शब्द का इस्तेमाल किया गया तो रणवीर सिंह ने उस पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया. लेकिन इसका जवाब अब उनकी बुआ सबा अली खान ने दे दिया है.
रणवीर सिह ने किया सारा को ट्रोल
सारा अली खान ने हाल ही में बाजार मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है उनकी फोटो नवंबर एडिशन के कवर पेज पर छपी है. जिसमें सारा के लिए युवा, बुद्धिमान और आजाद शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. सारा ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस पर फैंस ने खूब कमेंट किया और रिएक्शन दिए लेकिन रणवीर सिंह ने इस तस्वीर के जरिए सारा को ट्रोल कर दिया. रणवीर सिंह ने सारा को बुद्धिमान कहने पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह के इस तरह की ट्रोलिंग पर सारा ने तो अब तक कोई रिप्लाई नहीं किया है लेकिन उनकी बुआ सबा अली खान ने इस पर जवाब जरूर दिया है. उन्होंने लिखा – ‘जब ये मूड में होती है। यह उल्लू बन जाती है। छोटी सी सारा बिया।‘ वहीं उन्होंने सारा की इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी भी शेयर किया. सारा अली खान ने रणवीर सिंह के साथ सिंबा में काम किया था. तब से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है.