Deepika Padukone के कान्स जूरी बनने पर रणवीर सिंह ने दिया रिएक्शन, 'क्या मेरा कभी नंबर आएगा?'
Ranveer Singh On Deepika Cannes : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को हमेशा खुलकर सपोर्ट करते हैं. दीपिका के लिए प्यार का इज़हार करना हो या उन्हें किसी तरक्की का क्रेडिट देना हो.
Ranveer Singh On Deepika Cannes Film Festival : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को हमेशा खुलकर सपोर्ट करते हैं. दीपिका के लिए प्यार का इज़हार करना हो या उन्हें किसी तरक्की का क्रेडिट देना हो, रणवीर हमेशा अपनी पत्नी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. अब ऐसे में जब रणवीर सिंह की पत्नी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की जूरी बनने जा रही हैं तो एक्टर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए रणवीर ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वो खुशी से नाचने लगे. फिल्म कैम्पेनियन से बात करते हुए रणवीर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, मैंने सुना तो डांस करने लगा मेरा मतलब था 'वाह यार...' लोग चाहते हैं कि आप ये डिसाइड करें कि कौन सी फिल्म अच्छी है, ये बहुत बड़ी बात है.' आगे रणवीर ने मज़ाक में कहा 'मैं अपने बारे में सोच रहा था कि यार मेरा कभी नंबर आएगा क्या? मुझे कभी बैठाएंगे क्या जूरी-वूरी की कुर्सी पर कि आप डिसाइड करो किस का परफर्मेंस बेहतर है. क्या वो मुझे कभी जूरी बनाएंगे. मुझे कभी किसी ने इनवाइट नहीं किया.'
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओर से कुछ दिन पहले जूरी मेंबर्स की लिस्ट जारी की गई थी जिसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. ये खुशखबरी खुद दीपिका ने अपने फैंस को दी थी. कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होने जा रहा है. इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया है.
इस साल समारोह में दीपिका के अलावा ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier), अमेरिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी, इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली (Ladj Ly) को जूरी मेंबर बनाया गया है दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने French Riviera के लिए रवाना भी हो गई हैं.