एक्टिंग के अलावा रणवीर सिंह को एक और चीज़ का बहुत शौक है वो है स्पोर्ट्स का. आपने अक्सर रणवीर को  फुटबॉल, बास्केट बॉल खेलते देखा होगा. इसके अलावा रणवीर बाकी स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. वैसे रणवीर का स्पोर्ट्स एक और खास कनेक्शन भी है. ये बात तो सभी जानते हैं सिर्फ  रणवीर को ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि  उनकी ससुराल यानी दीपिका पादुकोण के परिवार में भी सब स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं.  एक्टर ने ख़ुद इस बात का खुलासा किया है जब भी वो लोग साथ होते हैं फिल्मों की बात नहीं करते,  बल्कि साथ बैठकर मैच देखते हैं या कोई खेल देखते हैं. 


हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू  में रणवीर ने ये भी बताया कि बैडमिंटन में वो आज तक अपनी पत्नी दीपिका और ससुर प्रकाश पादुकोण से नहीं जीत पाए हैं. एक्टर ने बताया, 'प्रकाश पादुकोण, मेरे ससुर जब भी रैकेट उठाते हैं शो बना देते हैं. वो ख़ुद एक जगह खड़े रहेंगे और आपको पूरे कोर्ट में नचा देंगे. कभी-कभी जब वो मूड में होते हैं तो अपने ट्रिक्स शॉट्स खेलना शुरू करत देते हैं जिन्हें देखकर आपका दिमाक हिल जाएगा.  वो लेजेंड हैं'


आगे रणवीर ने बताया 'बैडमिंटन में दीपिका हमेशा मुझे हरा देती है.  मुझे नहीं लगता है कि मैं बैडमिंटन में कभी भी उसे हरा पाया हूं.  हम 2012 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, 10 साल हो गए और मैं आजतक उसने नहीं हरा पाया. ऐसा नहीं कि मैंने अपनी कोशिशों में कहीं कमी छोड़ी हो, लेकिन मैं भागते-भागते पसीना-पसीना हो जाता हूं. एक टाइम था जब वो मुझे 5-10 से हराती थी,  अब मैं 15-16 पर आ गया हूं, लेकिन अभी भी उसे हरा नहीं पाया हूं'.






घर छोड़ने को तैयार अंगूरी भाभी, शाहिद कपूर मनाने में जुटे, शुभांगी अत्रे ने क्यों उठाया ऐसा कदम!