बॉलीवुड के 'गली बॉय' यानि की रणवीर सिंह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहते हैं. कभी वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ फोटो शेयर करते दिखते हैं कभी वो मस्ती करते हुए वीडियो को शेयर करते नज़र आते हैं. वही हाल ही में रणवीर सिंह ने एक नई मोनोक्रोम फोटो को शेयर किया है. उसी के साथ कैप्शन में लिखा, ‘और बताओ यार.’
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में रणवीर सिंह ने काले रंग की जैकेट और चश्मा पहना हुआ है. इस फोटो को लगभग एक लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है. इस फोटो पर रणवीर के दोस्तों और फैंस से कमेंट भी किए. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की रणवीर सिंह ने अपने फैंस से बात करने का अलग तरीका ढूंढ लिया है.
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होम क्वारंटाइन हैं. दोनों एक्टर घर पर ही साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों कलाकार अपने-अपने फैंस के लिए अपने वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं, जिसे दोनों कलाकारों के फैंस बहुत पसंद करते हैं और उन पर जमकर प्रतिक्रिया देते हैं. कुछ ही दिन पहले रणवीर सिंह ने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें ये साफ-साफ दिख रहा था कि उनके बाल लंबे हो गए हैं. इन लंबे बालों के लिए उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने उनका हेयर स्टाइलिस्ट बनया था. उन्होंने इन बालों को काटने के बजाय उन्हें नया लुक दे दिया था.
रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' है, जो 1983 में भारत के पहले विश्व कप जीतने पर बेस्ड है. फिल्म में वो भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव के रोल में नजर आएंगे. वहीं रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. इसमें कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं.