रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं. ये कपल बॉलीवुड के उन पावर कपल में से हैं, जो काफी फेमस हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा अपने प्यारे पलों के साथ इंटरनेट पर रोशनी डालते हैं. चाहे वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को शेयर करके हो या फिर अपनी टिप्पणियों से एक दूसरे को अपना प्यार देते हो. दीपिका और रणवीर हमेशा अपने पोस्ट से फैन्स को हैरान करते हैं. हाल ही में इस कपल ने एक बार फिर से एक प्यार भरी फोटो शेयर की है. जिसमें पावर कपल को एक साथ समय बिताते हुए देखा जा सकता था.





अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ले जाते हुए रणवीर ने एक क्यूट सेल्फी साझा की, जिसमें दीपिका सीधे कैमरे में देखती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि सिम्बा स्टार इस फोटो को क्लिक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो उनकी किसी ट्रेवल फोटोज में से एक है. फोटो में रणवीर सिंह को एक हरे रंग की हूडि और ग्रे टोपी में देखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर दीपिका ने ग्रे कलर के कोट के साथ काले रंग की टोपी पहनी हुई हैं. इस फोटो को रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा "पीक-ए-बू" (peek-a-boo) रणवीर इस कैफ्शन के जरिए क्या कहना चाह रहे हैं ये बात दीपिका ही समझ सकती हैं.





वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म '83' में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्वकप जीत पर आधारित है. रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. दीपिका पादुकोण आखिरी बार 'छपाक' फिल्म में नजर आई थीं.