Ranveer Singh 83 Becomes Tax Free In Delhi: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा '83' को राष्ट्रीय राजधानी में टैक्स-फ्री (83 Tax Free) किया गया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस क्षेत्र में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को धन्यवाद दिया.


सरकार ने ट्वीट किया, "श्री अरविंद केजरीवाल जी और श्री मनीष जी, दिल्ली में फिल्म 83 को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए धन्यवाद! आपका ये कार्य हमें व्यापक दर्शकों के लिए भारत की सबसे बड़ी जीत की कहानी का प्रचार करने में सक्षम करेगा."







ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में ट्विटर पर घोषणा की. आदर्श ने लिखा, "'83' दिल्ली में टैक्स फ्री हुई." फिल्म गुरुवार को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.



रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 83 (83 Movie Release Date) बॉक्स ऑफिस पर 24 दिसंबर को दस्तक देने जा रही है. फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. इसके साथ ही शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.


हालांकि इस फिल्म की प्रीमियर (83 Premiere) हो चुका है जिसमें कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. बॉलीवुड की दिग्गज (Bollywood Celebs) हस्तियां लगातार फिल्म को लेकर कमेंट भी कर रही है.