बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन और महंगी अदाकाराओं में से एक हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. वहीं दीपिका ने साल 2018 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी की जिसके बाद से दीपिका-रणवीर की जोड़ी दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है. रणवीर और दीपिका हमेशा एक-दूसरे के सपोर्ट में दिखाई देते हैं. दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार साफ दिखाई देता है. ऐसे में रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी के डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की है.





आपको बता दें कि बहुत जल्द दीपिका पादुकोण 'मेगा आइकॉन' नाम के शो में दिखाई देंगी. हाल ही में इस शो का टीजर दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस टीजर में उनके साथ रणवीर सिंह और डायरेक्टर इम्तियाज अली भी दिखाई दे रहे हैं. जहां रणवीर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- 'दीपिका एक अलग तरह के इमोशनल फेज से गुजर रही थीं. मुझे ऐसा लगता है कि उस बारे में उसे खुद भी अहसास नहीं था. एक दिन दीपिका ब्लैकआउट हो गई थी, वो अचानक गिर गई, जब वो होश में आई तो बुरी तरह रोने लगी. दीपिका को ऐसी हालत में देखना काफी भयानक था.'





रणवीर के अलावा इम्तियाज़ अली ने भी दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा कि- वो एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान काफी कुछ सीखा और अपने काम को पहले से और बेहतर बनाया'.