एक्टर जिम सरभ ने इस फिल्म में रणवीर सिंह को एक्टिंग में दी थी कड़ी टक्कर, जानिए
एक्टर जिम सरभ ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के साथ काम किया था. इस सुपरहिट फिल्म में जिम सरभ ने 'मलिक कफूर' का किरदार निभाया था.
![एक्टर जिम सरभ ने इस फिल्म में रणवीर सिंह को एक्टिंग में दी थी कड़ी टक्कर, जानिए Ranveer Singh was given competition in the film by actor Jim Sarbh एक्टर जिम सरभ ने इस फिल्म में रणवीर सिंह को एक्टिंग में दी थी कड़ी टक्कर, जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/26044427/jim-sarbh-shantanu-and-nikhil-1400x653-1554123369_600x280.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर जिम सरभ ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के साथ काम किया था. इस सुपरहिट फिल्म में जिम सरभ ने 'मलिक कफूर' का किरदार निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस किरदार को निभाने के बाद जिम की फिल्म इंडस्ट्री में जमकर तारीफ हुई और इसी किरदार की वजह से उन्हें बॉलीवुड में पहचान भी मिली.
पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले जिम सरभ ने मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से अपनी स्कूल पढ़ाई पूरी की जिसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका की इमोरी यूनिवर्सिटी चले गए. अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए एक थियेटर में काम करना शुरू किया जिसके बाद जिम सरभ ने साल 2016 में डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए सरभ को बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था.
साल 2018 में जिम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में 'मलिक कफूर' का किरदार निभाया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन भी मिला था. आपको बता दें कि जिम सरभ को फिल्म 'नीरजा' में देखने के बाद खुद रणवीर सिंह ने ही संजय लीला भंसाली से 'पद्मावत' में उनके नाम की सिफारिश की थी. 'पद्मावत' के बाद जिम सरभ फिल्म 'संजू' में दिखाई दिए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)