बॉलीवुड के सिंबा यानी रणवीर सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं. रणवीर सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रणवीर सिंह को एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिल रहा है. एक समय ऐसा भी था जब रणवीर सिंह फिल्मों में काम करने के लिए दर-दर भटका करते थे. रणवीर सिंह ने दस सालों में फिल्मी दुनिया में जो अपनी पहचान बनाई है, वो हर कोई नहीं बना सकता है. लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते वो आज बॉलीवुड के सफल एक्टर में से एक हैं.





एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने बताया था कि, एक समय ऐसा था जब मुझे कोई काम नहीं देता था. मैं अपने पोर्टफोलियो को बहुत जगह दिखाता था. मुझे शुरुआत के दिनों में तीन साल तक कोई काम नहीं मिला था. मैं बहुत से ऑफिस में अपने पोर्टफोलियो को लेकर दर-दर भटकता था. लेकिन कई सालों तक कोई ब्रेक नहीं मिला. मैं बहुत कोशिश कर रहा था कि मुझे कहीं काम मिल जाए. उस समय मैं अपने आप को लेकर पॉजिटिव सोचता था. क्योंकि मेरे पास हमेशा से ही मेरे मां-पिता का आशीर्वाद था.'





रणवीर सिंह आगे बताते हैं कि, फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए मैं पहली पसंद नहीं था. इस फिल्म के लिए पहली पसंद रणबीर कपूर थे. जब रणबीर कपूर ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था तो यशराज जी ने मुझे फोन किया और मैंने इस फिल्म को करने के लिए हां कर दी. वर्क फ्रंट की बात करें को रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 83 में नजर आएंगे.