बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अतरंगी हरकतों से हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. अभिनेता की अपीरिएंसेज हमेशा से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. उनकी ड्रेसिंग्स से लेकर अनके लुक तक आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रते हैं. एक बार फिर रणवीर सिंह का एक हालिया लुक सामने आया है. इस लुक के जरिए अभिनेता यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरन घर में आइसोलेट रहने के बाद उनका कैसा हाल हो जाएगा.
सोमवार सुबह, रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह क्वारंटीन के बाद कुछ इस तरह दिखेगें. तस्वीर में रणवीर को ड्रेडलॉक और रंगीन लेंस का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर में रणवीर भरी आंखों के साथ थोड़ी डरावने भी नजर आ रहे हैं.
अब तक, अभिनेता की पत्नी दीपिका पादुकोण ने पोस्ट पर टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, 'पद्मावत' में उनकी को-एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और उनके गली बॉय में उनके साथी कलाकार सिद्धान्त चतुर्वेदी जैसे लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है.
उल्लेखनीय है कि इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है. चीन से वुहान शहन में पनपे इस वायरस में दुनिया के कई देशों को अपने आगोश में ले लिया है. वायरस के संक्रमण से कई फिल्म इंडस्ट्री भी काफी प्रभावित हुई है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख पर रोक लगा दी है.
मुख्य अभिनेता ने इस महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की है जहां उन्होंने निर्माताओं का आधिकारिक बयान साझा किया है जिसमें कहा गया है, "83 केवल हमारी फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश की फिल्म है. लेकिन राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आता है. सुरक्षित रहें, ध्यान रखें. हम जल्द ही वापसी करेंगे!''
यहां पढ़ें
फिल्म 'थैंक गॉड' में रकुल प्रीत संग एक और कॉमेडी पारी खेलेंगे अजय देवगन