एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो रोडीज के सीजन 1 के विनर रणविजय सिंह जल्द ही दूसरी बार डैडी बनने जा रहे हैं. रणविजय की पत्नी प्रियंका सिंह और उनकी बेटी कायनात लंदन में रहती हैं और मां-बेटी की जोड़ी ने वहां होली खेली. दोनों ने परिवार में जल्द ही आने वाले नए मेंबर के साथ होली को एंजॉय किया. रणविजय ने वीडियो शेयर करके बताया कि कैसे बच्चों ने रंगों के त्योहार को सबसे ज्यादा एंजॉय किया.
रणविजय ने 4 मार्च, 2021 को ‘गुड न्यूज’ बताते हुए कहा था कि वे एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. रणविजय ने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में रणविजय को अपनी वाइफ प्रियंका और बेटी कायनात के साथ देखा जा सकता है. फोटो के साथ रणविजय ने एक कैप्शन भी लिखा था जो कुछ इस प्रकार है, ‘मैं तुम तीनों को मिस कर रहा हूं #satnamwaheguru @priankasingha @singhakainaat.’
रणविजय पत्नी प्रियंका ने भी अपनी बेटी और पति के साथ एक रील शेयर की थी और लिखा था, "डैडी .. हम 3 आपको याद कर रहे हैं. जल्द ही मिलेंगे! सतनाम वाहेगुरु " रणविजय अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए लिए भारत में हैं. हालांकि वह अपने बच्चों के कुछ प्यार भरे मोंमेट को शेयर करने का मौका नहीं छोड़ते हैं.
रणविजय ने एक रील शेयर की है जिसमें उनका परिवार उत्साह के साथ होली मनाते हुए नजर आ रहा हैं. वीडियो में प्रियंका होली मानते समय बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते दिखाई देती हैं. उनकी बेटी कायनात ने अपने मम्मी के बेबी बंप पर लंग लगाती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि रणविजय जल्द ही ‘स्प्लिट्सविला 13’ में एक्ट्रेस सनी लियोनि के साथ नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें-
Video: होली पर अंकिता लोखंडे ने छूए ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के पैर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बच्चन परिवार ने ऐसे मनाई होली, बहू ऐश्वर्या राय ने शेयर की ये तस्वीरें