रणवीर शौरी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, एक्टर ने कहा- अब भी न सूंघ पा रहा हूं, न टेस्ट आ रहा
अभिनेता रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है लेकिन अब भी वो किसी चीज की सुगंध नहीं ले पा रहे और ना ही स्वाद ले पा रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद अपनी सेहत के बारे में लोगों को जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अभी भी स्वाद लेने और सूंघने में दिक्कत आ रही है. रणवीर से रविवार को एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि वह अब कैसा महसूस कर रहे हैं और क्या वह खाने का स्वाद ले पा रहे हैं या नहीं?
इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, "दुख की बात है कि अब भी नहीं ले पा रहा हूं. स्वाद लेने और सूंघने में दिक्कत आ रही है. हालचाल लेने के लिए शुक्रिया."
बीते महीने रणवीर अपने कोविड-19 की चपेट में आने की बात कही थी. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे.
बीते हफ्ते उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया था कि वह कोविड टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं.
अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, "एक हफ्ते के क्व ॉरंटाइन और ट्रीटमेंट के बाद यह बताने में खुशी हो रही है कि मैं कोविड की जांच में नेगेटिव पाया गया हूं."
अभिनय की बात करें, तो रणवीर हाल ही में वेब सीरीज 'मेट्रो पार्क' के दूसरे सीजन में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कल्पेश पटेल के किरदार को निभाया था.
यह भी पढ़ें
Nick Jonas और Priyanka Chopra के बीच कौन है कबाब में हड्डी, एक्ट्रेस ने खुद किया था रिवील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

