बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी की कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. रणवीर में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करावाया था.
रणवीरी शौरी ने ट्विटर पर लिखा,"मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. इसके लक्षण बहुत कम हैं. मैं क्वारंटीन में हूं." बता दें कि रणवीर शौरी इन दिनों अपनी कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण कब और किससे हुए ये पता नहीं चल पाया है.
यहां देखिए रणवीर शौरी का का ट्वीट-
साल 2020 में रणवीर शौरी की कई फिल्में और सीरीज आईं. इनमें अंग्रेजी मीडियम, लूटकेस, कड़क, परिवॉर और हाई शामिल है. इन फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली. रणवीर इन दिनों इरोस नाउ की वेब सीरिज 'मेट्रो पार्क सीजन 2' को लेकर चर्चा में है. ये सीरीज 29 जनवरी को स्ट्रीम हुई है. इसमें उनके किरदार कल्पेश पटेल को काफी पसंद किया जा रहा है.
कल्पेश पटेल का किरदार
कल्पेश पटेल के बारे में खुद रणवीर ने बताया, “मेट्रो पार्क में कल्पेश का हिस्सा बनना शानदार अनुभव रहा. पूरे सीजन की शूटिंग के दौरान हम सभी ने खुलकर दिल से हंसे हैं! एक एनआरआई का किरदार निभाना कोई मुश्किल काम नहीं था क्योंकि मेरा भाई न्यू जर्सी में रहता है और मुझे अच्छी तरह से पता है कि एनआरआई कैसे व्यवहार करते हैं और उनके तौर-तरीके क्या हैं. इसके अलावा, इसका हास्य पार्ट इसे उन सभी अन्य पात्रों से अलग करता है जो मैंने पहले निभाए हैं. भूलना नहीं, मैं एक पंजाबी हूं जो गुजराती की तरह अभिनय कर रहा है! ”
सीरीज में ये किरदार भी
कल्पेश पटेल के रूप में रणवीर शौरी की हास्य भूमिका हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देगी. मेट्रो पार्क सीज़न 2 में रणवीर शौरी के अलावा पूर्बी जोशी, पितोबाश, ओमी वैद्य, वेगा तमोटिया, और सरिता जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके साथ मिलिंद सोमन और गोपाल दत्त स्पेशल अपीयरेंस में हैं.
ये भी पढ़ें-