एक्सप्लोरर
सोशल मीडिया फेम: 'रसोड़े में कौन था' रैप क्रिएटर यशराज मुखाते नहीं लेंगे 'बिग बॉस 14' में एंट्री
सोशल मीडिया की नई सनसनी यशराज मुखाते 'बिग बॉस 14' में नहीं जाना चाहते हैं.
![सोशल मीडिया फेम: 'रसोड़े में कौन था' रैप क्रिएटर यशराज मुखाते नहीं लेंगे 'बिग बॉस 14' में एंट्री Rap Creator Yashraj Mukate Would not go to Big Boss 14 सोशल मीडिया फेम: 'रसोड़े में कौन था' रैप क्रिएटर यशराज मुखाते नहीं लेंगे 'बिग बॉस 14' में एंट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/24151342/pjimage-2020-08-24T094237.441.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Photo Credit: Instagram/yashrajmukhate
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से तहलका मचाए हुए रैप क्रिएटर यशराज मुखाते 'बिग बॉस 14' में भाग नहीं लेंगे. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के किरदार कोकिलाबेन की आवाज के साथ प्रयोग करके चर्चा में आए मुखाते फिलहाल 'बिग बॉस' में नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाना उनका लक्ष्य नहीं है. वह संगीत के जरिए ही लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई की करने वाले मुखाते अभी खुद को म्यूजिक प्रोड्यूसर की भूमिका में ही देखना चाहते हैं.
कोकिलाबेन ने मुंबई आने का न्यौता दिया
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले यशराज मुखाते एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में कहते हैं कि उन्हें शुरू से म्यूजिक प्रोड्यूसर बनना था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने अपने मां के कहने पर की थी. 'रसोड़े में कौन था' वीडियो वायरल के होने के बाद उन्हें अगले दिन ही कोकिलाबेन का कॉल भी आया था. कोकिलाबेन ने उन्हें मुंबई आने का न्यौता भी दिया है.
यशराज मुखाते वीडियो बनाने के आइडिया के बारे कहते हैं, इंस्टाग्राम पर एक कलाकार ऐसे ही वीडियो बनाते हैं जिसमें डॉयलॉग यूज नहीं करते थे. मुखाते बताते हैं कि एक दिन फेसबुक पर उन्हें कोकिलाबेन का वीडियो देखा और उन्हें लगा कि डॉयलॉग्स पूरे लय हैं. इसके बाद उन्होंने इसे कंपोज किया.
मुखाते ने कहा कि किसी का मजाक उड़ाना उनका उद्देश्य नहीं है. बस लोगों के मनोरंजन के लिए वह ऐसे वीडियो बनाते हैं. राजनीति में आप किसके ऊपर वीडियो बनाना चाहेंगे, इस सवाल के जवाब में मुखाते कहते हैं कि अभी तक तो नहीं बनााय है. हालांकि अगर कोई लय में बोलता हुआ मिलेगा तो वह अपने म्यूजिक के साथ वीडियो जरूर बनाएंगे.
मुखाते ने बताया कि उन्हें परिवार से पूरा सहयोग मिला है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर मुखाते के फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 5 लाख से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि वह अपने नए प्रशंसकों के लिए और वीडियो बनाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)