सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से तहलका मचाए हुए रैप क्रिएटर यशराज मुखाते 'बिग बॉस 14' में भाग नहीं लेंगे. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के किरदार कोकिलाबेन की आवाज के साथ प्रयोग करके चर्चा में आए मुखाते फिलहाल 'बिग बॉस' में नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाना उनका लक्ष्य नहीं है. वह संगीत के जरिए ही लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई की करने वाले मुखाते अभी खुद को म्यूजिक प्रोड्यूसर की भूमिका में ही देखना चाहते हैं.


कोकिलाबेन ने मुंबई आने का न्यौता दिया


महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले यशराज मुखाते एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में कहते हैं कि उन्हें शुरू से म्यूजिक प्रोड्यूसर बनना था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने अपने मां के कहने पर की थी. 'रसोड़े में कौन था' वीडियो वायरल के होने के बाद उन्हें अगले दिन ही कोकिलाबेन का कॉल भी आया था. कोकिलाबेन ने उन्हें मुंबई आने का न्यौता भी दिया है.


यशराज मुखाते वीडियो बनाने के आइडिया के बारे कहते हैं, इंस्टाग्राम पर एक कलाकार ऐसे ही वीडियो बनाते हैं जिसमें डॉयलॉग यूज नहीं करते थे. मुखाते बताते हैं कि एक दिन फेसबुक पर उन्हें कोकिलाबेन का वीडियो देखा और उन्हें लगा कि डॉयलॉग्स पूरे लय हैं. इसके बाद उन्होंने इसे कंपोज किया.


मुखाते ने कहा कि किसी का मजाक उड़ाना उनका उद्देश्य नहीं है. बस लोगों के मनोरंजन के लिए वह ऐसे वीडियो बनाते हैं. राजनीति में आप किसके ऊपर वीडियो बनाना चाहेंगे, इस सवाल के जवाब में मुखाते कहते हैं कि अभी तक तो नहीं बनााय है. हालांकि अगर कोई लय में बोलता हुआ मिलेगा तो वह अपने म्यूजिक के साथ वीडियो जरूर बनाएंगे.


मुखाते ने बताया कि उन्हें परिवार से पूरा सहयोग मिला है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर मुखाते के फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 5 लाख से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा कि वह अपने नए प्रशंसकों के लिए और वीडियो बनाएंगे.