Badshah India's Got Talent : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने रैपर बादशाह (Badshah) इन दिनों सोनी के रिएलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट (India's Got Talent) में नज़र आ रहे हैं. शो में उनके साथ किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर भी नज़र आ रहे हैं. शो में जहां जजेज़ कंटेस्टेंट्स को जज करने के साथ-साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं, तो कई बार भावुक होकर अपनी जिंदगी के उन पहलुओं से रूबरू करवाते हैं जो उनके फैंस नहीं जानते. हाल ही में बादशाह ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा सबके साथ शेयर किया जिसे सुनकर सभी भावुक हो गए. बादशाह ने बताया कि उनकी मां बहुत पढ़ना चहती थीं, लेकिन उतना पढ़ नहीं पाईं, फिर भी सारी मुसीबतों का सामना करते हुए उन्हें एमए (MA)तक की पढ़ाई पूरी की.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें बादशाह कहते हैं, 'मेरी मम्मी ने कोई टैलेंट नहीं फॉलो किया, उन्हें सिर्फ पढ़ना था, वो पढ़ ही नहीं पाईं. लेकिन मुझे आज भी याद है कि हम लोग उस समय गांव में रहते थे और मेरी मम्मी अकेली उस गावं से सिटी कॉलेज तक पढ़ने जाती थीं थैंक्स टू माई नानाजी जो उनको भेजते थे'.
'मुझे आज भी याद है एक दिन मैं स्कूल से आया था और मम्मी ज़मीन पर बैठकर आंटा गूंध रही थीं. एक हाथ से वो आंटा गूथ रही थीं और उनके दूसरे हाथ में किताब थी. हमें पैदा करने के बाद मेरी मां ने एमए किया है. जब हम स्कूल जाते थे तब वो पढ़ाई करती थीं. एक मां अपने लिए कुछ नहीं करती है, मां ऐसा इंसान होती है जो अगर खुद के लिए कुछ करती है तो उन्हें गलत लगने लगता है'. बदशाह की बात को आगे बढ़ाते हुए किरण करती हैं 'मां को हमेशा लगता है मुझे अपने बच्चों को ऊपर करूं, अपने ऊपर कुछ भी कर के टाइम क्यों वेस्ट करूं'. देखें वीडियो.