मुंबई: भारतीय-अमेरिकी रैपर और गीतकार राजा कुमारी ने दिवंगत ग्रैमी पुरस्कार विजेता सितार वादक पंडित रविशंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राजा कुमारी ने कहा कि वह उन्हें आशीर्वाद देने वाले पहले व्यक्ति थे.


राजा कुमारी ने इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि. उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद के बचपन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह सितार वादक पंडित रविशंकर के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं.


फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पंडित रविशंकर पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने मेरे कलात्मक करियर को आशीर्वाद दिया. जब भी मुझे खुद पर संदेह होता, मैं हमेशा उनके द्वारा कहे शब्द याद करती हूं और फिर मुझे महसूस होता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं." राजा कुमारी का कहना है कि वह इस फोटो को आशीर्वाद की तरह देखती हैं.


उन्होंने लिखा, "मैंने इस फोटो को खुद के लिए आशीर्वाद के तौर पर देखा है, क्योंकि सभी तत्वों में उनका आशीर्वाद हमेशा इस बात की याद दिलाता था कि मुझे अपने आप पर विश्वास क्यों करना चाहिए."बता दें कि 7 अप्रैल, 2020 को पंडित रविशंकर की 100वीं जयंती के तौर पर मनाया गया.


ये भी पढ़ें


'मसकली' रीमेक पर भड़के मोहित चौहान, बोले- नाम भी बदल देते तो सही था
Throwback: कपूर सिस्टर्स की पुरानी तस्वीर हो रही है वायरल, करिश्मा संग करीना को पहचानना मुश्किल