Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाने के लिए Raqesh Bapat और Anusha Dandekar लेंगे घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री!
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस में घर का तापमान और बढ़ाने की तैयारी हो रही हैं. खबरों की मानें तो मेकर्स शो में राकेश बापट और अनुषा दांडेकर की वाइल्ड कार्ड एंट्री की कोशिश कर रहे हैं.
![Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाने के लिए Raqesh Bapat और Anusha Dandekar लेंगे घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री! Raqesh Bapat and anusha dandekar is ready to enter in bigg boss 15 house as wild card contestant! Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर का तापमान बढ़ाने के लिए Raqesh Bapat और Anusha Dandekar लेंगे घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/aa01c5206e05dbbd13fdfdf07473d624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बिग बॉस (Bigg Boss) के पहले दिन से ही घर में हंगामा शुरू हो गया. शो के दौरान खूब लड़ाई झगड़े से लेकर हदें पार करता रोमांस तक देखने को मिल रहा हैं और अब शो के मेकर्स घर के तापमान को और बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों की मानें तो मेकर्स घर में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बॉयफ्रेंड राकेश बापट (Raqesh Bapat) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) को लाना चाहते हैं. ये दोनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शो और भी दिलचस्प हो जाएगा.
राकेश बापट, शमिता शेट्टी के साथ बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दिए थे. शो के दौरान ही दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों के बीच काफी करीबी देखी गई. ओटीटी शो में दोनों की करीबियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. बिग बॉस ओटीटी के बाद भी शमिता और राकेश एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए. राकेश, शमिता की फैमिली से भी मुलाकात कर चुके हैं और घर के बाहर रहते हुए लगातार शमिता को सपोर्ट कर रहे हैं. शमिता ने जब माइशा को अपने सेंडिल्स दिए तो भी राकेश ने उन्हें काफी चीयर किया था.
वहीं दूसरी तरफ खबरों की मानें तो अनुषा दांडेकर को मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए अच्छी-खासी रकम की पेशकश की हैं. करण और अनुषा छह साल पहले रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन बाद में अनुषा ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए. जाहिर सी बात है कि ऐसे में अनुषा की एंट्री शो को और मजेदार बना देगी. दोनों के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिल सकती है. वहीं कई ऐसे राज से भी पर्दा हट सकता जो अब तक दोनों के सीने में दबे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)