Bigg Boss Latest Episode: बिग बॉस 15 के नए एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलेगा. बिग बॉस के घर से राकेश बपट(Raqesh Bapat) के जाने के बाद से शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) अकेली पड़ गई हैं. शमिता शेट्टी राकेश के जाने की बात सुनकर इमोशनल हो जाएंगी. वहीं शमिता की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए गेम में कई लोग तैयार बैठे हैं. शमिता शेट्टी को अपनी बहन बताने वाले विशाल कोटियन(Vishal Kotian) अब अपना रूप बदलते हुए नजर आएंगे. विशाल कोटियन जाकर उमर रियाज, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से कहेंगे कि उनके लिए अच्छा है राकेश अब नहीं है. 


बिग बॉस का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बिग बॉस के नए प्रोमो में शमिता शेट्टी इमोशनल दिखाई दे रही हैं.  वहीं विशाल कोटियन कह रहे हैं कि आज किस्मत बहुत ही अच्छा है. राकेश भी नहीं है उनके लिए यह और अच्छा है. इसके बाद करण कुंद्रा उन्हें कहते दिख रहे हैं कि तू उसका भाई है और इतना बड़े लेवल पर धोखे दे रहे हो. विशाल इसके बाद जवाब देते दिख रहे हैं कि गेम अपनी जगह है और रिश्ते अपनी जगह है. 






शमिता शेट्टी दूसरी तरफ परेशान होकर कहती हैं कि वो अब यह माइंड गेम्स हैंडल नहीं कर सकती हैं. बता दें कि रविवार को बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार स्पेशल में सलमान खान ने बताया था कि राकेश अब वापस गेम में नहीं आ रहे हैं. इसके बाद शमिता इमोशनल हो गई थीं. उन्होनें नेहा भसिन से कहा था कि राकेश को यह पता था लेकिन उसने बताया नहीं. यह उसने ठीक नहीं किया. इसपर नेहा भसिन ने दोस्त शमिता से कहा था कि वह बीमार था परेशान था इसलिए उसने यह शेयर नहीं किया. बिग बॉस 15 के आने वाले हफ्ते में दर्शकों के लिए जमकर मसाला है. 


ये भी पढ़ें: Shraddha Arya Pre Wedding Functions: शादी की रस्मों के बीच Shraddha Arya ने शेयर की पति के हाथ में लगी मेंहदी, दिखाई दिया एक्ट्रेस का नाम 


समंदर किनारे आधी रात Shivangi Joshi ने ब्लैक शॉर्ट आउटफिट में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग