Raqesh-Shamita Wedding : क्या शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं राकेश बापट, शमिता शेट्टी के साथ शादी से पहले एक्टर ने रखी ये शर्त
Wedding Proposal: क्या है राकेश और शमिता शेट्टी के शादी (Raqesh-Shamita Marriage News) से जुड़ा ये ट्विस्ट, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
Raqesh Bapat and Shamita Shetty Marriage: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में प्यार का गिटार बजा चुके राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. टूटी शादी के घाव से उभरकर राकेश बापट फिर एक बार शमिता शेट्टी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हो चुके हैं. एक्टर ने हाल ही में अपने शादी के प्लान से पर्दा उठाते हुए फैंस को एक खुशखबरी दे डाली है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. क्या है राकेश और शमिता शेट्टी के शादी (Raqesh-Shamita Marriage News) से जुड़ा ये ट्विस्ट, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई. मैरिड कपल की तरह घर में एक दूसरे से प्यार करते , लड़ते-झगड़ते हुए इस जोड़ी को कई बार देखा. लेकिन बिग बॉस ओटीटी के घर से निकलने के कुछ दिनों बाद ही शमिता शेट्टी फिर एक बार बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने पहुंच गईं. और शो के फिनाले वीक तक उन्होंने अपनी जगह बनाए हुए है. ऐसे में 2022 में शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुकीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के सवाल का जवाब राकेश ने हां करके दिया, लेकिन इसके बाद भी राकेश ने कुछ ऐसा कहा जो उनके मैरिज प्लांस को डिले कर सकता है.
राकेश बापट ने एक लीडिंग साइट से बातचीत में कहा - जो भी फैसला होगा, हम दोनों साथ मिलकर और शांत दिमाग से लेंगे. यह काफी जरूरी है कि हम एक साथ अच्छा समय बिताएं क्योंकि मैं उनकी बातों से सहमत हूं कि हमारे पास चीजों को मापने के लिए एक साथ बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला. तो चलिए अच्छे की उम्मीद करते हैं ". बता दें इन दोनों के रिश्ते को घरवालों क मंज़ूरी मिल गयी है. लेकिन अब इंतज़ार इन दोनों के उस फैसले का जिसका इन्तजार केवल शमिता को ही नहीं बल्कि बिग बॉस देखने वाले हर शख्स को है.