बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) खत्म होने के बाद राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपनी बॉन्डिंग को लेकर बेहद चर्चा में हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही दोनों साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सबसे पहले दोनों को मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर डिनर डेट पर जाते हुए स्पॉट किया गया. इस डिनर डेट से दोनों ने हाथों में हाथ लिए एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, यू एंड आई. इसके बाद दोनों एक सैलून में साथ नजर आए जहां इनकी बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली.
अब शमिता ने राकेश के साथ एक फोटो शेयर करते हुए अपनी डेटिंग की अफवाहों को और बल दे दिया है. उन्होंने राकेश के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा, We're on point. तस्वीर में दोनों बाद खुश नजर आ रहे हैं और एक ही दिशा में देख रहे हैं. आपको बता दें कि राकेश और शमिता का रिश्ता बिग बॉस ओटीटी के दौरान से ही चर्चा में है. दोनों ने शो में एक-दूसरे का कनेक्शन बनकर एंट्री ली थी. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग मजबूत होती गई. कभी इन्हें किस करते तो कभी प्यार जताते खूब देखा गया. शो में जब शमिता से मिलने उनकी मां सुनंदा शेट्टी आई थीं तो उन्होंने राकेश की तारीफ करते हुए उन्हें जेंटलमैन और स्वीट कहा था.
शो में शमिता और राकेश के रिश्ते में कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले थे. फिनाले आते-आते दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े काफी बढ़ गए थे लेकिन घर से बाहर आकर इन्होंने साबित कर दिया कि वो सब कड़वाहट शो के अंदर तक ही थी. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों की बॉन्डिंग एक-दूसरे के साथ जबरदस्त है. आपको बता दें कि राकेश बापट तलाकशुदा हैं. उनकी शादी टेलीविजन एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से हुई थी लेकिन फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT से बाहर आकर Raqesh Bapat ने कबूली Shamita Shetty के लिए अपनी दीवानगी, कह दी ये बड़ी बात
कभी ऐसी दिखती थीं Shamita Shetty, बाकी Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट के Then And Now लुक्स देखिए