क्या Umar Riaz से प्यार करती हैं Rashami Desai, फिनाले में एक्ट्रेस ने बता दिया सच!
Rashami Desai Bigg Boss 15 : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज़ (Umar Riaz) बिग बॉस 15 में साथ नज़र आए थे.
![क्या Umar Riaz से प्यार करती हैं Rashami Desai, फिनाले में एक्ट्रेस ने बता दिया सच! Rashami Desai Finally Reveals If She Loves Bigg Boss 15 Ex Contestant Umar Riaz Or Not क्या Umar Riaz से प्यार करती हैं Rashami Desai, फिनाले में एक्ट्रेस ने बता दिया सच!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/90e3d1834e266bc275ab6957a20e0abe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashami Desai Umar Riaz Love Story : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज़ (Umar Riaz) बिग बॉस 15 में साथ नज़र आए थे. शो में दोनों के बीच एक अलग सी बॉन्डिंग और नज़दीकी देखी गई थी जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि रश्मि और उमर एक दूसरे को पसंद करते हैं. हालांकि शो के दौरान न कभी रश्मि ने इस बात का इज़हार किया और ना ही उमर ने. पर दोनों एक दूसरे की जिस तरह परवाह करते थे और हक जताते थे उससे ये कयास लगने लगे कि दोनों के बीछ कुछ तो है जो दोस्ती से ज्यादा है. खासतौर पर रश्मि की तरफ से प्यार वाला एंगल ज्यादा दिख रहा था.
कई बार इस चीज़ को लेकर दोनों की खिंचाई भी की गई, लेकिन बात आई गई हो गई. पर अब रश्मि देसाई ने ख़ुद इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है और सच बता दिया है. बिग बॉस के फिनाले में आखिरकार रश्मि ने बताया दिया है कि वो उमर से प्यार करती हैं या नहीं. दरअसल, फिनाले में सलमान ने एक गेम खिला जिसमें रश्मि के ऊपर डेयर (Truth) आया. ट्रुथ देखते ही सलमान ने फटाक से रश्मि से पूछा 'क्या आप उमर रियाज़ से प्यार करती हैं?'. जितनी स्पीड से सलमान ने रश्मि से सवाल किया उसी स्पीड में रश्मि ने जवाब देते हुए कहा 'नहीं बिल्कुल नहीं..मैं और उमर अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं है और ना ही होगा'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के टॉप 6 में अपनी जगह पक्की कर के शो से बाहर हो चुकी हैं. रश्मि ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. रश्मि के बाद 10 लाख रुपए का ब्रीफकेस लेकर निशांत भट्ट ने भी शो छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें : ट्रोलिंग के बाद Rajkummar Rao ने Patralekha के साथ शेयर किया नया पोस्ट, जानें अब क्या है!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)