Bigg Boss 15: बिग बॉस में पिछले कुछ समय में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) के बीच काफी नजदीकिया देखने को मिल रही हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं और शो में एक दूसरे के लिए स्टैंड भी लेते हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि उनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ता दिख रहा है. इस बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रश्मि के एक्स हसबैंड नंदीश संधू (Nandish Sandhu) की याद दिला दी, जिसके बाद एक्ट्रेस भावुक हो गईं. यही नहीं वो उमर रियाज (Umar Riaz) से भी अपने दिल की बात कहते हुए नजर आईं. 


गुरुवार के एपिसोड में दिखाया गया कि राखी सावंत (Rakhi Sawant), रश्मि देसाई (Rashami Desai Instagram) से उनके एक्स हसबैंड नंदीश संधू (Nandish Sandhu) से हुए तलाक को लेकर सवाल पूछती हैं. इस सवाल के बाद भावुक हो जाती हैं कि और उनसे कहती हैं कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहती. वो नहीं चाहती कि इससे नंदीश की जिन्दगी पर बुरा असर पड़े. वो किसी के ऊपर कीचड़ नहीं उछालना चाहती हैं. हम अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ चुके हैं. इस बातचीत के बाद रश्मि अकेले स्विमिंग पूल एरिया में बैठी नजर आती हैं उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई देते हैं. 



इसके बाद राखी अंदर जाकर उमर रियाज को रश्मि के बारे में बताती हैं जिसके बाद वो उनके पास पहुंच जाते हैं और उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं. तभी रश्मि उनसे नंदीश के बारे में बात करती हैं. रश्मि कहती हैं कि पता नहीं क्यों उन्हें कभी-कभी उमर से डर लगता है. वो नहीं जानती कि उनके साथ ऐसा क्यों होता है. ये एक ऐसी चीज़ है जिससे वो हमेशा हर्ट होती हैं. 


ये भी पढ़ें


Bharti Singh Pregnant: मां बनने जा रहीं भारती सिंह ने पहली बार दिखाया अपना बेबी बंप, फोटो शेयर कर लिखी ये खास बात!


Bharti Singh Pregnant: बेटा या बेटी? रिपोर्टर के सवाल पर भारती सिंह की दो टूक- मेरी जैसी मेहनती लड़की चाहिए, आपके जैसा लड़का नहीं जो...