Rashami Desai Disease: रश्मि देसाई (Rashami Desai) की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. रश्मि आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंन काफी मेहनत की है. सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी रश्मि देसाई को मिली कलर्स चैनल के शो उतरन में तपस्या की भूमिका निभाकर. उस दौरान लोग उन्हें रश्मि के नाम से कम और तपस्या के नाम से ज्यादा जानने लगे थे.
इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में एंट्री के बाद से तो रश्मि देसाई की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए. रश्मि आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर. बेशक रश्मि देसाई ने अब खूब नाम कमा लिया है, लेकिन शुरुआती दौर में तो उन्होंने काफी धक्के खाए हैं.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने एक इंटरव्यू में खुद ही बताया था कि कैसे वो प्रोडक्शन हाउस के चक्कर काटा करती थीं और उन्हें काम नहीं मिल पाता था. रश्मि ने बताया था कि उनकी पली कमाई महज 1800 और 2000 के करीब थी. अपना पहली कमाई में से रश्मि ने 350 रुपये की साड़ी अपनी मां के लिए खरीदी थी. बता दें रश्मि ने काफी वेट पुट आन कर लिया है. इस बारे में बात करते हुए रश्मि (Rashmi) ने कहा था कि वो एक खतरनाक बिमारी से जूझ रही हैं. इस वजह से रश्मि ने खुद को घर में कैद भी कर लिया था. इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने बताया था कि उन्हें सिरॉसिस नामक बिमारी हो गई थी.
रश्मि देसाई का घर से निकलना हो गया था मुश्किल
इसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें तो घर से बाहर निकलने के लिए मना भी कर दिया था. सिरॉसिस के बारे में आपको बता दें कि ये एक स्किन रिलेटेड डिजीज है. ये बिमारी ओवरएक्टिव इम्यून सिस्टम की वजह से होती है. इस बिमारी में डेड सेल्स स्किन से अलग नहीं होता है बल्कि उसकी सर्फेस में इकट्ठा होने लगता है. इतना ही नहीं बल्कि इससे शरीर पर लाल धब्बे, खुजली, जलन और चुभन भी होने लगता है. रश्मि (Rashami) ने कहा कि वो एक एक्ट्रेस हैं, ऐसे में उनके लिए उनका चेहरा सबकुछ है. हालांकि इस बिमारी की वजह से रश्मि काफी तनाव में आ गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रीटमेंट के बाद इसमें काफी सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें:- Pippa Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter