बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई और उमर रियाज दोनों ने हिस्सा लिया था. रश्मि और उमर की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते हैं मगर दोनों हमेशा एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हैं. रश्मि और उमर अक्सर साथ में समय बिताते हुए नजर आते हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होती रहती हैं. फैंस भी दोनों को हमेशा साथ में देखना पसंद करते हैं. अब रश्मि ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उमर के साथ लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है.
रश्मि और उमर ने हेड नी एंड टो रील्स पर साथ में डांस किया है. दोनों को साथ में डांस करता देख फैंस बहुत खुश हो गए हैं. वीडियो में रश्मि काफी फिट नजर आ रही हैं. उन्होंन ऑलिव ग्रीन कलर का टैंक टॉप और बेल बॉटम पहनी है वहीं उमर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
रश्मि ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ऑन लूप. उमर और रश्मि को साथ में देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट इस पोस्ट पर कर रहे हैं. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बिग बॉस फेस राजीव अदातिया ने लिखा- आखिरकार. अब रश्मि और उमर के फैंस मुझे और नेहा को ये बनाने के लिए शुक्रिया कहेंगे.
फैंस हुए खुश
उमर और रश्मि को साथ में देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. वह ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वाओ मेरे फेवरेट. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो. वहीं कुछ फैंस ने रश्मि औक उमर से सथ में म्यूजिक वीडियो करने की रिक्वेस्ट की.
आपको बता दें बिग बॉस 15 के समय से फैंस ने उमर और रश्मि के नाम का हैशटैग बना दिया था. वह उन्हें उमरश कहते हैं. रश्मि सबसे पहले बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं जिसमें उमर के भाई आसिम ने हिस्सा लिया था और वह पहले रनरअप बने थे. आसिम ने शो के बाद एक पार्टी रखी थी जिसमें रश्मि और उमर की मुलाकात हुई थी. तभी से दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. उनकी ये दोस्ती बिग बॉस 15 में भी नजर आई थी.