Bhabi Ji Ghar Par Hain: Shubhangi Atre नहीं, Rashami Desai बनने वाली थीं ‘अंगूरी भाभी’ लेकिन इस वजह से बिगड़ी थी बात
Bhabi Ji Ghar Par Hain Starcast: क्या आप जानते हैं कि शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) से पहले अंगूरी भाभी के रोल के लिए मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) से संपर्क साधा था.
![Bhabi Ji Ghar Par Hain: Shubhangi Atre नहीं, Rashami Desai बनने वाली थीं ‘अंगूरी भाभी’ लेकिन इस वजह से बिगड़ी थी बात Rashami Desai was about to play Angoori Bhabhi role in Bhabi Ji Ghar Par Hain Bhabi Ji Ghar Par Hain: Shubhangi Atre नहीं, Rashami Desai बनने वाली थीं ‘अंगूरी भाभी’ लेकिन इस वजह से बिगड़ी थी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/f41ff7fb51be90d27a80b2919c6c295d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhabi Ji Ghar Par Hain Show: बात आज चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) कि जो आज भी दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ शानदार कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि इस टीवी सीरियल के किरदार भी इसकी जान हैं. ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud), अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अनीता भाभी बनीं नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) मुख्य भूमिका में नजर आते हैं.
आपको बता दें कि अंगूरी भाभी का किरदार इस सीरियल की शुरुआत में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाया करती थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो शिल्पा ही थीं जिन्होंने अंगूरी भाभी के किरदार को घर-घर में पॉपुलर बना दिया था. हालांकि, मेकर्स से हुई अनबन के चलते शिल्पा ने यह शो छोड़ दिया था जिसके बाद से अंगूरी भाभी के इस रोल को एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी के रोल के लिए मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) से संपर्क साधा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि को अंगूरी भाभी का यह रोल जम भी गया था लेकिन उन्हें सिर्फ एक बात से आपत्ति थी. कहते हैं कि रश्मि को इस बात से आपत्ति थी कि स्क्रीन पर उनके पति के रोल में नजर आने वाले रोहिताश्व गौड़ उम्र में बड़े थे.
रश्मि को लगा कि उम्र में बड़े शख्स की वाइफ बनना उनके करियर के लिए सही नहीं होगा और इस वजह से उन्होंने अंगूरी का रोल निभाने से ही मना कर दिया था. इसके बाद अंगूरी भाभी का रोल एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को ऑफर किया गया था. आपको बता दें कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ ने हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)