Siddharth Malhotra Film Yoddha Cast: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की एक्शन फिल्म 'योद्धा (Yoddha)' में अभिनेत्री दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) भी नजर आएंगी. फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की. करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Production) और फिल्म निर्माता शशांक खेतान (Shashank Khaitan) द्वारा निर्मित, फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे करेंगे.
धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Production) ने सोशल मीडिया के माध्यम से 'योद्धा (Yoddha)' में मुख्य महिला कलाकारों की जानकारी साझा की. स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “#योद्धा की हमारी दो मुख्य महिला कलाकार आपके दिलों पर कब्जा करने आ रही हैं - दिशा पटानी और राशि खन्ना का परिवार में स्वागत.”
'योद्धा (Yoddha)' धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Production) के साथ दिशा पटानी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) की पहली फिल्म है. मल्होत्रा ने पहले कई फिल्मों में बैनर के साथ काम किया है, जिसमें उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year)', 'हंसी तो फंसी (Hansi To Phasi)', 'कपूर एंड संस (Kapoor And Sons)' और हाल ही में 'शेरशाह (Shershah)' शामिल हैं. दिशा पाटनी और राशि खन्ना दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खबर साझा की.
फैंस को इस फिल्म की बाकी कास्ट की घोषणा का इंतजार था. फैंस को इस बात की उत्सुकता थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के अपोजिट किस अदाकारा को कास्ट किया जाएगा. अब मेकर्स ने इसकी भी घोषणा कर दी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा में उनके अपोजिट नजर आएंगी दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Rashi Khanna). इस फिल्म को पहले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और दिशा पाटनी के साथ बनाया जाना था लेकिन शाहिद ने किसी कारणवश फिल्म से किनारा कर लिया.
ये भी पढ़ें: