एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का एक फेमस चेहरा हैं. वह कलर्स टीवी के फेमस सीरियल 'उतरन' में निभाए तपस्या ठाकुर के किरदार के लिए जानी जाती हैं. रश्मि देसाई ने हिन्दी, बंगाली, मणिपुरी और भोजपुरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही वह टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. इन दिनों उनका एक भोजपुरी गाना 'देख चढ़ल जवानी रसगुल्ला' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस साड़ी पहने जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इस गाने को फेमस भोजपुरी सिंगर कल्पना ने गाया है.


इसके बोल विनय बिहारी द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा है. इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. लगभग सात साल पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 70 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. एक्ट्रेस रश्मि गाने में साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.



बता दें कि साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'ये लम्हे जुदाई' के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म में शाहरुख खान, रवीना टंडन, नवनीत निशान, रश्मि देसाई, मोहनीश बहल और किरण कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. रश्मि देसाई मूल रूप से तो गुजराती हैं. देसाई ने अपने करियर की शुरुआत क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों से की.  मुंबई आने पर सबसे पहले उन्हें भोजपुरी में काम मिला. हालांकि वह अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं. रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.


ये भी पढ़ें:


खेसारी लाल यादव की पत्नी ने बुरे वक्त में भी दिया पति का साथ, एक ही साड़ी में काट दिए 6 महीने


CM उद्धव और करण जौहर पर कंगना का बड़ा हमला- चाहे मैं ज़िंदा रहूं या मरूं आपको एक्सपोज़ करूंगी