फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई ने फिल्मों में रोल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रश्मि ने कहा कि टीवी एक्टर्स को फिल्मों में रोल बहुत कम ही मिल पाता है. उन्होंने कहा कि टीवी एक्टर्स के साथ भेदभाव किया जाता है, जिससे हमें बुरा लगता है. रश्मि के मुताबिक, जब कोई टीवी एक्टर किसी फिल्म में रोल मांगने के लिए जाता है तो उसे 'टीवी एक्टर' कहकर संबोधित किया जाता है. बता दें कि रश्मि को टीवी सीरियल उत्तरण से पहचान मिली थी. इस सीरियल में उन्होंने 'तपस्या' का रोल निभाया था.
इस विषय पर आगे बात करते हुए रश्मि ने कहा, "फिल्मों में हमेशा नए एक्टर्स आते हैं लेकिन जब भी हम किसी फिल्म में काम मांगने जाते हैं तो हमें 'टीवी एक्टर' बोला जाता है. साथ ही हमें काम भी नहीं मिलता." रश्मि ने आगे कहा, "हमें किसी भी प्लेटफार्म पर काम करने का पूरा हक है और हमें इससे रोका नहीं जा सकता. हम भी उतनी ही मेहनत करते हैं, जितनी बॉलीवुड एक्टर्स करते हैं."
रश्मि ने बयां किया अपना दर्द
रश्मि ने दर्द बयां करते हुए कहा, "मैं भोजपुरी सहित कई फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हूं लेकिन यह देखकर दुःख होता है कि हमें 'टीवी एक्टर' के नाम से संबोधित किया जाता है. रश्मि के अनुसार, टीवी एक्टर्स को सुविधा के अनुसार अच्छे प्रोजेक्ट्स की पेशकश नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि समय के साथ खुद को भी आगे प्रोमोट करना पड़ता है लेकिन टीवी एक्टर्स आज भी अपनी लाइफ के साथ स्ट्रगल कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-
Maha Shivratri: मिलिए टीवी के उन एक्टर्स से जिन्होंने शिव की भूमिका निभाकर जीता दर्शकों का दिल
Video: नीना गुप्ता ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सुई देखकर जोर