Rashmi Desai की आने वाली वेब सीरीज Tandoor का ट्रेलर हुआ आउट, देखें वीडियो
वेब सीरीज के निर्माताओं ने आज तंदूर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.
![Rashmi Desai की आने वाली वेब सीरीज Tandoor का ट्रेलर हुआ आउट, देखें वीडियो Rashmi desai web series tandoor trailer release Rashmi Desai की आने वाली वेब सीरीज Tandoor का ट्रेलर हुआ आउट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/b1f80e6b23d2a12ccfda8eac6199fcff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tandoor Trailer Release: रश्मि देसाई और तनुज विरवानी की आने वाली वेब सीरीज का दर्शकों को खासा इंतजार है. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस वेब सीरीज के जरिए डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. ये सीरीज दिल्ली में एक वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है. जहां एक पत्नी को उसके पति द्वारा मार दिया जाता है. इस वेब सीरीज के निर्माताओं ने आज तंदूर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. सीरीज का प्रीमियर 23 जुलाई को उल्लू ऐप पर होगा.
हाल ही में वेब सीरीज तंदूर का एक रोमांटिक गाना तुझ बिन, सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया था, जहां रश्मि देसाई और तनुज विरवानी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए दिखाई दिए थे. आज रश्मि देसाई और तनुज विरवानी ने भी ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. तनुज ने ट्रेलर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘तंदूर ट्रेलर एक कौफनाक कत्ल की दास्तां.’
वेब सीरीज़ में काम करने के दौरान अपनी भूमिका और अनुभव के बारे में बात करते हुए रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जैसे ही तंदूर की स्क्रिप्ट मेरे पास आई, मुझे पूरा यकीन था कि मैं ये सीरीज करना चाहती हूं. ये किरदार 80 के दशक का है और तब भी पलक मुखर निडर थी. मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को इसमें कुछ अलग देखने को मिलेगा. तनुज के साथ काम करना बिल्कुल मजेदार रहा है. हम दोनों ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती भी की.’ तंदूर में अमित रियान, कमल मलिक, सोनल परिहार, श्याम मशालकर और रवि गोसाईं शामिल हैं.
इतना खूबसूरत था Sushant Singh Rajput का घर, वीडियो में खुद दिखाया था घर का कोना-कोना
जानें Vicky Kaushal को कौन-सी कार है पसंद, मुंबई की इस मशहूर बिल्डिंग में है उनका घर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)