हरियाणवी फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं होती' को सोमवार को 67वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म घोषित किया गया है. इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभाने वाली रश्मि सोमवंशी का कहना है कि फिल्म का श्रेय सतीश कौशिक को जाता है, जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
रश्मि ने कहा, "मुझे सतीश सर के माध्यम से फिल्म मिली, क्योंकि उन्होंने 'ए बिलियन कलर स्टोरी' में मेरा काम देखा था, जो उनके द्वारा निर्मित थी. 'जी कुत्ता सै' और 'ए बिलियन कलर स्टोरी' जैसी स्वतंत्र फिल्मों में काम करने के बाद जो हरियाणवी फिल्म थी, मेरे लिए एक नया अनुभव था. मुझे खुशी है कि फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है."
सतीश कौशिक ने फिल्म में जयदेव चौधरी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म का निर्माण कौशिक की पत्नी शशि ने किया है.
आपको बता दें कि 2019 के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं हैं. मनोज बाजपेयी को फिल्म भोंसले और धनुष को फिल्म असुरन के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड पल्लवी जोशी को फिल्म ताशकंद फाइल्स के लिए दिया गया है. फिल्म केसरी में गाए गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड गायक बी-प्राक को मिला हैं.
यह भी पढ़ें-
Birthday Special: खूबसूरत मॉडल से शानदार राजनेता, Smriti Irani का हुआ ऐसा ट्रांस्फॉर्मेशन कि 'तुलसी बहू' को कोई पहचान भी नहीं पाता
Hello Charlie Trailer: जैकी श्रॉफ-आदर जैन की 'हैलो चार्ली' का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज, यहां देखिए