तमिल लड़के से शादी करना चाहती हैं 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. अब रश्मिका ने बता दिया है कि वह तमिल युवक से ही शादी करना चाहती हैं. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. रश्मिका का करियर को पांच साल हो चुके हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है. फैन्स लगातार उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया है. यही वजह है कि वह नेशनल क्रश बन गई हैं. कई लोग है जो रश्मिका से शादी करना चाहते हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि वह तमिल युवक से ही शादी करेंगी.
रश्मिका ने 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म सुल्तान से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर लिया है. उन्होंने इस फिल्म में गांव की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान रश्मिका ने कहा था कि वह तमिल कल्चर से बहुत आकर्षित हो गई हैं विशेषकर यहां के खाने से. ऐसे में उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि वह किसी तमिल युवक से ही शादी करेंगी.
मीडिया से बात करते हुए रश्मिका ने कहा था, 'मैं तमिलनाडु के कल्चर बहुत प्रभावित हुई. मुझे तमिल के खाने से प्यार हो गया और ये बहुत स्वादिष्ट होता है. उम्मीद है कि मेरी शादी तमिल युवक से होगी और तमिलनाडु की बेटी बनूंगी.' खैर, रश्मिका के इतना कहते ही फैन्स एक्टिव हो गए हैं. कई लोगों ने तो ये तक पूछ लिया है कि आखिर वो खुशनसीब लड़का कौन होगा.
View this post on Instagram
रश्मिका ने कई हिट तेलुगू फिल्मों में शानदार रोल प्ले किया है जिसमें गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्में हैं जो आजतक दर्शकों की जुबान पर हैं. रश्मिका की एक्टिंग का ही कमाल है कि लोग उन्हें 'नेशनल क्रश' कहते हैं. रश्मिका जल्द ही हिंदी फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आ रहे थे. इस हिंदी फिल्म का नाम 'गुडबाय' है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे