रश्मिका मंदाना ने ब्लू साड़ी में बरपाया कहर, लेकिन कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश!
रश्मिका मंदाना इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है. इन दिनों उनकी लेटेस्ट फोटो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. रश्मिका की ये फोटो फैंस को खूब भा रही है.
![रश्मिका मंदाना ने ब्लू साड़ी में बरपाया कहर, लेकिन कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश! Rashmika Mandanna Shared Photo in Blue Kodava Saree Worth This Much Amount, Know All Details Here रश्मिका मंदाना ने ब्लू साड़ी में बरपाया कहर, लेकिन कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/abab181eb8dece11a9a97b633325886c_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को पुष्पा फिल्म से और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हो चुकी है. अब रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं. बहुत कम समय में एक्ट्रेस ने अपार सफलता हासिल की है. एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टाइल के मामले में भी वो इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस को मात देती हैं. हाल ही में रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो काफी महंगी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. ब्लू कलर की साड़ी में रश्मिका बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस ट्रेडिशनल लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- कोड़ावा साड़ी के लिए प्यार. लेटेस्ट तस्वीरों में रश्मिका बेहद ही खुश नजर आ रही हैं. रश्मिका कोड़ावा जॉर्जेट साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इस साड़ी के बॉर्डर पर फूलों का डिजाइन बना हुआ है. इस साड़ी के संग रश्मिका ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ है. जिस पर एक्ट्रेस ने पल्ला बाजू के ऊपर से ना लेकर नीचे से ले रखा है, उसके बाद इसे दूसरे हाथ से अटैच कर दिया है.
रश्मिका का ये स्टाइल फैंस को खूब भा रहा है. इस साड़ी में अपने लुक को पूरा करने के लिए रश्मिका ने मिनिमल मेकअप कर रखा है, जो उन्हें काफी क्लासी लुक दे रहा है. इस साड़ी के संग उन्होंने हैवी इयरिंग्स और एक रिंग पहन रखा है. रश्मिका की ये साड़ी फैशन डिजाइनर निकिता गुजराल के कलेक्शन की है. वहीं इस साड़ी की कीमत 77,500 रुपये है. वाकई इस कोड़ावा जॉर्जेट फैब्रिक साड़ी में रश्मिका कमाल की दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें:- भाबी जी घर पर हैं: एक एपिसोड के लिए आसिफ शेख लेते हैं इतनी मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार्स की फीस!
ये भी पढ़ें:- शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार में माधुरी दीक्षित को ये क्वालिटी है बेहद पसंद, किसी को बताया शैतान तो किसी को कहा फनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)