एक्सप्लोरर
Rashmika Mandanna की इस आदत से परेशान हैं उनके घरवाले, एक्ट्रेस अपनी जिद्द के सामने घरवालों की भी नहीं सुनतीं
Rashmika Interview: हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने और अपने घरवालों से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया.
![Rashmika Mandanna की इस आदत से परेशान हैं उनके घरवाले, एक्ट्रेस अपनी जिद्द के सामने घरवालों की भी नहीं सुनतीं Rashmika Mandanna work family Marriage Vijay Deverakonda Pushpa Actress corona Instagram Latest Photos Rashmika Mandanna की इस आदत से परेशान हैं उनके घरवाले, एक्ट्रेस अपनी जिद्द के सामने घरवालों की भी नहीं सुनतीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/4ae47930e1e60576b10fc26e1c436201_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रश्मिका मंदाना
Rashmika Mandanna Interview : पुष्पा की श्रीवल्ली यानी आपकी प्यारी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीता हुआ है. रश्मिका की क्यूट अदाओं और उनकी डिंपल वाली स्माइल की दुनिया दीवानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यारी सी दिखने वाली श्रीवल्ली (Srivalli) अपने घरवालों के सामने बेहद जिद्दी भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने अपने और अपने घरवालों से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया.
बेहद कम उम्र से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली रश्मिका (Rashmika Mandanna Interview) अपने काम को लेकर डेडीकेटेड हैं. ऐसे में वह अपने और अपने काम के बीच किसी को भी नहीं आने देती, यहां तक कि अपने माता-पिता को भी नहीं. इस बात का खुलासा खुद रश्मिका ने किया है. एक लीडिंग टैबलॉयड से बात करते हुए रश्मिका ने बताया था कि उनकी फैमिली काफी घबराया करती थी, जब वह कोरोना के बीच शूटिंग करने के लिए घर से बाहर निकलती थीं. लेकिन उनके घर वाले इस बारे में उनसे कुछ नहीं कहते थे क्योंकि वह जानते थे रश्मिका अपने काम को लेकर कितना जिद्दी हैं.
![Rashmika Mandanna की इस आदत से परेशान हैं उनके घरवाले, एक्ट्रेस अपनी जिद्द के सामने घरवालों की भी नहीं सुनतीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/40427914efd423aeec273fa07c3b5e45_original.jpg)
रश्मिका ने कहा, 'वह सब देख रहे थे कि मैं एक्टर हूं और मुझे सेट पर अपना मास्क उतरना पड़ता था शूटिंग के लिए, और वह कुछ इसलिए कहते नहीं थे क्योंकि यह काम है. मैं किसी को भी अपने और अपने काम के बीच में नहीं बोलने देती हूं. मेरे माता-पिता जानते हैं कि मैं उनकी बात नहीं सुनूंगी... अगर उन्होंने कहा कि शूट पर मत जाओ या माहौल सेफ नहीं है. पर मुझे लगता था मुझे अपना शूट कंप्लीट करना चाहिए, क्योंकि इस प्रोजेक्ट पर काफी लोगों की काफी मेहनत और करोड़ो रुपये लगे हैं.'
पुष्पा (Pushpa) से रातों-रात स्टार बनी रश्मिका श्रीवल्ली बनकर सब के दिलों पर राज कर रही हैं और जल्द ही साउथ सिनेमा का यह चेहरा बॉलीवुड में भी धाकड़ एंट्री करने वाला है. जल्द ही रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाली हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)