Ratan Raajputh On Acting: जी टीवी (Zee Tv) के पॉपुलर शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में ललिया की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं रतन राजपूत (Ratan Raajputh) एक बार फिर से खूब सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं. अब रतन राजपूत ने सिर्फ एक एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि व्लॉगर और किसान के तौर पर भी अपनी पहचान बना ली है. सोशल मीडिया पर इन दिनों रतन को लेकर तरह-तरह की खबरें देखने और पढ़ने को मिल रही हैं. पिछले दिनों ये खबर आई थी कि रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने अब एक्टिंग को अलविदा कह दिया है और किसानी शुरू कर दी है. हालांकि इन सब मुद्दे पर रतन राजपूत ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए अपने करियर की सच्चाई को जाहिर किया है. बता दें कोरोना की वजह से कई कलाकारों को उधर काम नहीं मिल पाया था, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है.
इस लिस्ट में रतन राजपूत (Ratan Raajputh) का नाम भी शामिल है, जो काफी वक्त से इंडस्ट्री में दिखाई नहीं दे रही हैं. हालांकि उनका खुद का यूट्यूब चैनल है, जिसके जरिए वो अपने लाइफ से जुड़े तमाम अपडेट्स को शेयर करती रहती हैं. उसी यूट्यूब चैनल के जरिए रतन के फैंस को इस बारे में पता चला कि वो इन दिनों खेती में व्यस्त हैं. जब लोगों ने एक्ट्रेस को खेती करते देखा तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा, सबको यही लगने लगा कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. अब हाल ही में रतन राजपूत ने अपने नए व्लॉग के जरिए इन खबरों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे बारे में ऐसा क्यों लिखा जा रहा है कि काम नहीं है, इसलिए मुझे खेती करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra Birthday: इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाकर बदली थी प्रियंका चोपड़ा की किस्मत, बॉलीवुड में 20 साल से कर रहीं राज
क्या कोई एक्टर किसानी और एक्टिंग नहीं कर सकता है एक साथ? रतन ने इसके बारे में आगे बता करते हुए कहा कि जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है उनके पास, वो खेती भी दूसरे किसानों के खेतों में ही करती हैं. क्योंकि उनका जुनून है खेती करना, जिसे करके उन्हें काफी ज्यादा खुशी मिलती है. लेकिन रतन का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं हुआ कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. रतन (Ratan) का कहना है कि एक्टिंग तो वो कभी भी नहीं छोड़ने वालीं.
अगले साल से वो फिर छोटे पर्दे पर सक्रिए हो जाएंगी, क्योंकि इस साल वो सिर्फ ट्रैवल करना चाहती हैं. फिलहाल रतन को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) की सीरीज और फिल्में बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में वो भी वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं. अपने व्लॉग के अंत में रतन (Ratan) ने प्रोड्यूसर से काम भी मांगा और कहा कि काम दो मुझे प्लीज. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इसका बिल्कुल भी ये मतलब नहीं है कि उनके पास कुछ भी नहीं है करने के लिए.
ये भी पढ़ें:- Dance Deewane Junior: आठ साल के आदित्य पाटिल बने डांस दीवाने जूनियर के विनर, बोले- दादाजी के लिए करूंगा ये काम