Ratan Raajputh ने खुद के बारे में एक बड़े सीक्रेट का किया खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप !
Ratan Raajputh Revelation: रतन राजपूत बेशक इन दिनों टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रतन ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक सीक्रेट खोला है.
![Ratan Raajputh ने खुद के बारे में एक बड़े सीक्रेट का किया खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप ! Ratan Raajputh Shared A Video On Youtube Says She Jealous From Other Success Ratan Raajputh ने खुद के बारे में एक बड़े सीक्रेट का किया खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/6bd1f42ecd1fb5595ccc3c041bc184ca1660370258837280_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ratan Raajputh Video: 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' शो में ललिया की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रतन राजपूत (Ratan Raajputh) ने हाल ही में खुद के बारे में एक खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. शायद ये भी हो सकता है कि रतन की बातों को सुनने के बाद शायद कुछ लोग उन्हें लेकर अपनी सोच बदल देंगे.
दरअसल हाल ही में रतन ने कहा है कि उन्हें जलन होती है दूसरों का सफलता देखकर. रतन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस खुद से जुड़े हुए सीक्रेट का खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं. रतन की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं कि वो अपनी हार से कहीं ज्यादा जलन की वजह से परेशान रहती हैं.
रतन (Ratan) ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो बनाई है पर उसे शेयर नहीं की, इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उसे देखने के बाद शायद लोग जज करने लगेंगे. रतन ने इस वीडियो में ये भी कहा कि उन्होंने खूब कोशिश की महान बनने की, लेकिन वो बिल्कुल भी महान हैं ही नहीं. रतन ने इस वीडियो में खुद को जल कुकड़ी बताया है. रतन ने अपने बारे में बात करते हुए फैंस से भी ये बात पूछ डाली है कि आखिर कितने लोग उन्हीं की तरह जल कुकड़ हैं. इसी दौरान रतन ने बात करते हुए कह दिया कि वो अपनी हार से नहीं बल्कि सामने वाले की जीत को देख ज्यादा परेशान रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- Shilpa Shinde ने Bigg Boss 11 की विनर बनने के बाद क्यों नहीं उठाया पॉपुलैरिटी का फायदा? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
रतन राजपूत को होती है दूसरों की सफलता से जलन
रतन (Ratan) ने कहा कि अगर वो किसी एग्जाम में फेल हो जाती हैं और सामने वाला अगर पास हो जाता है तो उन्हें काफी बुरा लगता है. इसका सीधा सा मतलब यही है कि रतन को दूसरे की खुशियों से परेशानी होती है. रतन ने ये भी एक्सेप्ट किया कि उनके अंदर बहुत ही ज्यादा जलन भरा हुआ है, जिसके बारे में सोचकर उन्हें बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं होता है. आखिर रतन इतनी परेशान क्यों रहती हैं इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई. रतन ने कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की थी साइकोलॉजी के एग्जाम के लिए, पर शायद कुछ कमी रह गई होगी. यही वजह है कि वो एग्जाम क्लियर नहीं कर पाईं.
ये भी पढ़ें:- Har Ghar Tiranga: फिल्म पर विवाद के बीच तिरंगे के साथ नजर आए आमिर खान, इन सेलेब्स ने भी कैंपेन में लिया हिस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)