घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में आई थी ये एक्ट्रेस, शादी के 20 साल बाद पति से भी हो गया था तलाक
रति अग्निहोत्री ने महज 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि रति बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उनके घरवाले इसके सख्त खिलाफ थे.
![घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में आई थी ये एक्ट्रेस, शादी के 20 साल बाद पति से भी हो गया था तलाक rati agnihotri became actress against her family wish, know her struggle story घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में आई थी ये एक्ट्रेस, शादी के 20 साल बाद पति से भी हो गया था तलाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/cbcef6a8fefaac539aee9901f4110fb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बात आज 90 के दशक की एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री(Rati Agnihotri) की करते हैं जिन्हें बेहतरीन फिल्मों जैसे एक दूजे के लिए, तवायफ, कुली और शौक़ीन आदि के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि रति अग्निहोत्री ने महज 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि रति बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उनके घरवाले इसके सख्त खिलाफ थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रति ने घरवालों की खिलाफत को दरकिनार कर फिल्मों में एंट्री ली थी. रति ने साउथ सिनेमा से ग्लैमर जगत में जगह बनाई थी. रति की डेब्यू फिल्म का नाम पुथिया वारपुगल और निरम मराठा पूक्कई था. वहीं, रति को बॉलीवुड में सही मायनों में पहचान मिली थी साल 1981 में आई फिल्म 'एक दूजे के लिए' से. इस फिल्म के लिए रति को फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाज़ा गया था.
बहरहाल, ये तो था रति का फ़िल्मी सफ़र अब जान लेते हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में..तो आपको बता दें कि साल 1985 में जब रति का करियर पीक पर था तब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह शादी कर ली थी. रति ने पेशे से बिज़नसमैन, आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से शादी की थी. हालांकि, साल 2015 में शादी के 20 साल बाद उनका अनिल से तलाक हो गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)