Rati Agnihotri Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री का नाम 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार होता है. रति ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. जी हां, आज हम आपको एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिन्हें ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘एक दूजे के लिए’, ‘उल्टा सीधा’ और ‘शौकीन’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि रति ने महज 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि रति बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थीं. हालांकि, रति अग्निहोत्री के घरवाले उनके इस डिसीजन के सख्त खिलाफ थे. 


बहरहाल, घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाते हुए रति ने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ले ली थी. रति के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से हुई थी. जी हां, एक्ट्रेस ने 1979 में रिलीज हुई तमिल फिल्मों पुथिया वारपुगल और निरम मराठा पूक्कई में नज़र आई थीं.




एक्ट्रेस ने कई और फिल्मों में भी काम किया था.  हालांकि,रति को सही मायनों में पहचान साल 1981 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से  मिली थी. आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद रति के पास ढ़ेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे थे और वे घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.




‘एक दूजे के लिए’ तमिल फिल्म ‘मारो चरित्र’ का हिंदी रीमेक थी और इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए रति को फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था. बात यदि पर्सनल फ्रंट की करें तो रति ने साल 1985 में आर्किटेक्ट अनिल विर्वानी से शादी की थी. हालांकि, यह शादी टिक नहीं सकी और अनिल और रति का 2015 में तलाक हो गया था. आपको बता दें कि रति अग्निहोत्री का एक बेटा भी है जिसका नाम तनुज है. तनुज पेशे से एक एक्टर हैं.


KGF 2 से लेकर RRR, दंगल तक, यह हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जिन्होंने तोड़ दिए बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स


क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?