Rati Agnihotri Life Facts: बात आज 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) की जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस बनी थीं. रति का नाम अपने दौर की सफल एक्ट्रेसेस में शुमार होता था और यदि उनकी चर्चित फिल्मों की बात की जाए तो इनमें ‘एक दूजे के लिए (Ek Duje Ke Liye)’, ‘शौकीन’ (Shaukeen), ‘उल्टा सीधा’, ‘पसंद अपनी अपनी’ आदि मुख्य हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रति ने महज 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और बचपन से ही उनकी दिली इच्छा थी कि वे बड़ी होकर एक्ट्रेस बनें, हालांकि बताया जाता है कि उनके घरवाले इसके सख्त खिलाफ थे.
बहरहाल, घरवालों की इच्छा के विरुद्ध जाकर रति ने फिल्मों में काम करना शुरू किया और इसकी शुरुआत उन्होंने साउथ सिनेमा से की थी. साल 1979 में रिलीज हुई तमिल फ़िल्में पुथिया वारपुगल और निरम मराठा पूक्कई रति की पहली फ़िल्में थीं. हालांकि, इन फिल्मों की रिलीज से रति को कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ था.
साल 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से रति को घर-घर में सही मायनों में पहचान मिली थी. फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ तमिल फिल्म ‘मारो चरित्र’ का हिंदी रीमेक थी और अपने समय की चर्चित हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद रति को हिंदी फिल्मों के ढ़ेरों ऑफर्स मिले थे.
वहीं, फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ रति को फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था. आपको बता दें कि अपने करियर के पीक पर साल 1985 में रति ने बिज़नेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विर्वानी से शादी कर ली थी. हालांकि, 30 साल बाद 2015 में रति ने अनिल से तलाक ले लिया था.
225 फिल्मों में काम करके भी पाई-पाई के मोहताज हो गए थे A.K Hangal, इलाज तक के नहीं थे पैसे!
Saawan Kumar Tak Death: सावन कुमार टाक के निधन पर सलमान खान ने जताया शोक, ऐसे दी खास श्रद्धांजलि