(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
30 साल बाद टूटी थी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी, घरवालों के खिलाफ जाकर बनाई थी फिल्मों में जगह
महज 10 साल की उम्र से मॉडलिंग करने वाली रति अग्निहोत्री चाहती थीं कि वे बड़े होकर एक्ट्रेस बनें, हालांकि, उनके घर वाले इसके खिलाफ थे.
बात आज 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) की जो अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रही थीं. रति ने अपने दौर के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था था और एक्ट्रेस द्वारा की गईं कई फ़िल्में आज भी दर्शकों की पसंदीदा हैं. इनमें अशोक कुमार (Ashok Kumar) के साथ वाली ‘शौक़ीन’ से लेकर ‘पसंद अपनी-अपनी’, ‘उल्टा सीधा’ और ‘एक दूजे के लिए’ आदि फ़िल्में आज भी याद की जाती हैं. हालांकि, क्या आपको पता है कि रति ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर फिल्मों में एंट्री ली थी.
जी हां, महज 10 साल की उम्र से मॉडलिंग करने वाली रति अग्निहोत्री चाहती थीं कि वे बड़े होकर एक्ट्रेस बनें, हालांकि, उनके घर वाले इसके खिलाफ थे.बहरहाल, घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर रति अग्निहोत्री ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रति ने ग्लैमर वर्ल्ड में डेब्यू के लिए साउथ सिनेमा को चुना और साल 1979 में आई तमिल फ़िल्में ‘पुथिया वारपुगल’ और ‘निरम मराठा पूक्कई’ उनकी पहली फ़िल्में थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रति को सही मायनों में पहचान बॉलीवुड फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से ही मिली थी. साल 1981 में आई यह फिल्म अपने दौर की सबसे सफलतम फिल्म थी और इस फिल्म की रिलीज के बाद रति घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ रति को फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था. हालांकि, जैसी सफलता रति को करियर में मिली वैसी उन्हें पर्सनल लाइफ में नहीं मिल सकी थी. रति ने साल 1985 में अपने करियर के पीक में बिज़नेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विर्वानी से शादी की थी. इस शादी से रति को एक बेटा तनुज भी है. हालांकि, शादी के 30 साल बाद 2015 में रति का अपने पति से तलाक हो गया था.
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!